मुंबई: पाकिस्तानी मूल के सिंगर अदनान सामी ने पड़ोसी देश पाकिस्तान के एक प्रशंसक को बताया कि ईद सिर्फ उसका ही नहीं बल्कि दुनियाभर के मुस्लिम समुदाय का पर्व है. साल 2016 में भारत की नागरिकता पाने वाले अदनान ने प्रशंसक से किसी भी जश्न को 'भारत-पाकिस्तान का मुद्दा' बनाने से दूर रहने का भी आग्रह किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अदनान ने दी गुड़ी पड़वा, नवरात्रि और उगाडी की बधाई
दरअसल अदनान ने रविवार को ट्विटर पर अपने 637,000 फॉलोअर्स को गुड़ी पड़वा, नवरात्रि और उगाडी की बधाई दी. इस पर एक पाकिस्तानी ट्विटर यूजर ने लिखा, "लव फ्रॉम पाकिस्तान, मैं उम्मीद करता हूं कि आप हमें ईद की बधाई देना नहीं भूलेंगे." 



PICS: अदनान सामी की बेटी 'मदीना' से मिले पीएम मोदी, ऐसे जताया अपना प्यार


अदनान ने दिया पाक प्रशंसक को जवाब
अदनान ने इस पर फौरन जवाब देते हुए लिखा, "माई डियर, ईद सिर्फ आपकी नहीं बल्कि दुनिया भर के मुस्लिम उम्मा (समुदाय) की है. कृपया जश्न के अवसर को भारत-पाक विषय बनाने से बचें. वैसे, इत्तेफाक से भारत में पाकिस्तान से ज्यादा मुसलमान हैं." उन्होंने जवाब के अंत में अपने गीत 'कभी तो नजर मिलाओ' की लाइन को लिखा.


(इनपुट - भाषा)