Adnan Sami News

alt
Shocking Transformation: 'तेरा चेहरा', 'सुन जरा' और 'दिल क्या करे' जैसे गानों से लोगों के दिलों पर अदनान सामी (Adnan Sami) ने ऐसी छाप छोड़ी है कि लोग आज भी इन गानों को अक्सर गुनगुनाते हुए दिख जाते हैं. इन गानों को गाने वाले मशहूर सिंगर अदनान सामी बीते कई साल से अपने गानों के अलावा लुक की वजह से चर्चा में है. अदनानी सामी पहले काफी गोल-मटोल दिखते थे. लेकिन उन्होंने बीते कुछ साल में इतना ज्यादा वजन कम कर लिया कि लोग उन्हें देखकर हैरान रह गए थे. लेकिन अब इस मशहूर सिंगर की मालदीव से ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें उनका इतना ज्यादा ट्रांसफार्मेशन हो गया है कि उन्हें देखकर आप धोखा खा जाएंगे. देखिए अदनान सामी की फैमिली के साथ मालदीव वेकेशन की फोटोज.
Jun 25,2022, 13:57 PM IST
Read More

Trending news