नई दिल्ली: फिल्ममेकर एकता कपूर इन दिनों अपनी जिंदगी का सबसे अहम किरदार यानी एक मां का रोल निभा रही हैं. जिस तरह एकता अपने काम में हमेशा नंबर 1 रहती हैं वैसे ही वह अपने इस मॉम वाले रोल में भी खुद को नंबर 1 साबित कर रही हैं. एकता कपूर ने वर्किंग मदर्स के सामने एक ऐसी मिसाल पेश की है जिसे देखकर कोई भी उनकी तारीफ किये बिना नहीं रह पायेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस साल  27 जनवरी को एकता ने अपने पहले बेटे रवि को सेरोगेसी की मदद से जन्म दिया. अब रवि 4 महीने के हो चुके हैं और वह एक पल भी अपनी मां के बिना नहीं रहते. इसलिए एकता ने रवि को अपने साथ ऑफिस ले जाना शुरू कर दिया है. ताकि वह अपने काम के साथ-साथ रवि पर भी ध्यान दे पाएं.



जी हां! हमारी सहयोगी वेबसाइड डीएनए की खबर के अनुसार एक इंटरव्यू में एकता ने बताया कि उन्होंने रवि के लिए  अपने ऑफिस में ही पूरा बेबी सेटअप तैयार कर लिया है. क्योंकि इससे एकता को अपने बच्चे के आस-पास काम करके अच्छा लगता है, और वह उसके साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिता पाती हैं. 


उन्होंने बताया की अब तो आलम यह है कि रवि की दोस्ती अब उनके सभी स्टाफ के लोगों से हो गई है. उनके ऑफिस में सभी लोग रवि को हमेशा खिलाते रहते हैं. कहना गलत नहीं होगा कि एक वर्किंग वुमन होने के बावजूद एकता ने अपने बेटे की परवरिश में कोई कमी नहीं आने दी है. 



एकता की बात करें तो अपने भाई तुषार कपूर की ही तरह एकता ने भी सेरोगेसी की मदद से एक सिंगल पेरेंट होने का फैसला लिया. उन्होंने अपने बेटे का नाम अपने पापा जितेंद्र कपूर के असली नाम पर रवि कपूर रखा है. तुषार कपूर ने अपने बेटे का नाम लक्ष्य कपूर रखा है. एकता तुषार के बेटे लक्ष्य से काफी करीब है. एकता हमेशा लक्ष्य के साथ सोशल मीडिया पर फोटो डालती रहती है और अब लक्ष्य को भी बड़े भाई बनने की खुशी है.


बॉलीवुड की और भी खबरें पढ़ें