Emraan Hashmi in News: बॉलीवुड की मच अवेटेड फिल्म 'डॉन 3' एक लंबे समय से सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई है. फरहान अख्तर डायरेक्टेड इस फिल्म में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) नए डॉन के तौर पर नजर आने वाले हैं. 'डॉन 3' के मेकर्स ने फीमेल लीड कियारा आडवाणी की एंट्री भी ऑफिशियली कंफर्म कर दी है. कियारा की एंट्री के बाद ऐसी अफवाहें तेज हो गई थीं कि 'डॉन 3' में इमरान खान (Emraan Khan), विलेन का रोल निभाते दिखाई देंगे. लेकिन इमरान खान ने इन अफवाहों को ठंडा कर दिया है. एक्टर ने सोशल मीडिया पर सामने आकर साफ कर दिया है कि उन्हें इस फिल्म के लिए कभी ऑफर नहीं आया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इमरान हाशमी नहीं होंगे 'डॉन 3' का हिस्सा!


एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi Don 3) ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट के स्टोरी सेक्शन में एक पोस्ट के जरिए 'डॉन 3' में विलेन रोल को लेकर चल रहीं चर्चाओं पर विराम लगाया है. इमरान ने अपने पोस्ट में लिखा- 'फैंस और जर्नलिस्ट्स के लिए, जो पूछ रहे थे थे- मैं कभी डॉन 3 का हिस्सा नहीं था. मुझे फिल्म का कभी ऑफर नहीं आया.' एक्टर के ऑफिशियल स्टेटमेंट ने अफवाहों को तो ठंडा कर दिया है. लेकिन इमरान हाशमी के फैंस इस बात से निराश हो गए हैं.  



इमरान हाशमी का वर्कफ्रंट


इमरान हाशमी (Emraan Hashmi Movies) आखिरी बार सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' में विलेन के किरदार के रूप में नजर आए थे. 'टाइगर 3' के बाद एक्टर जल्द ही वेब सीरीज 'शोटाइम' में नजर आएंगे. इस सीरीज में इमरान हाशमी  के साथ मौनी रॉय, श्रिया सरन, नसीरुद्दीन शाह, महिमा मकवाना औऱ राजीव खंडेलवाल अहम रोल में नजर आने वाले हैं. नई सीरीज को लेकर इमरान हाशमी खूब चर्चाओं में बने हुए हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो 'शोटाइम' वेब सीरीज एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में नेपोटिज्म पर बेस्ड है.