नई दिल्ली : बॉलीवुड के शानदार और बेहतरीन लेखक और गीतकार जावेद अख्तर अधिकतर अपने बयानों और हाजिर जवाबी के लिए जाने जाते हैं. पिछले दिनों जावेद अख्तर ने बुर्के और घूंघट पर एक बयान देकर विवादों को न्योता दे दिया था. हालांकि उसके बाद उन्होंने ट्वीट पर अपने दिए गए बयान पर सफाई भी दी थी अब उनके बेटे फरहान अख्तर ने पिता के बयान पर कहा है कि यह उनका अपना विचार है और मुझे लगता है कि हर किसी को अपनी बात रखने का अधिकार है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फरहान अख्तर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते कहा कि हर किसी को अपनी बात रखने का हक है. अगर उन्होंने कुछ कहा है तो ये उनके अपने विचार हैं जिसका मैं सम्मान करता हूं. 


बुर्के और घूंघट के बयान से पलटे जावेद अख्तर, सफाई देकर बोले- 'कुछ लोगों ने...'



जावेद अख़्तर ने भोपाल में हुई एक प्रेसवार्ता में कहा था कि सरकार बुर्के के साथ-साथ राजस्थान में घूंघट पर भी बैन लगाए. ज्ञात हो कि जावेद अख्तर गुरुवार को भोपाल पहुंचे थे. यहां उन्होंने विभिन्न राजनीतिक मुद्दों पर मीडिया के साथ बातचीत की. इस दौरान उन्होंने भोपाल से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लोग गलत करके भी खुद को सही साबित करने पर तुले हुए हैं. यह भी कहा कि बीजेपी ने साध्वी प्रज्ञा को उतारकर खुद अपनी हार स्वीकार कर ली.



बता दें कि जावेद अख्तर ने अपने बयान के बाद ट्वीट पर सफाई देते हुए लिखा कि लोग उनकी बात को गलत तरीके से पेश कर रहे हैं.


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें