Koffee With Karan 7 Guest List: बॉलीवुड के मशहूर फिल्म मेकर करण जौहर (Karan Johar) अपने पॉपुलर चैट शो 'कॉफी विद करण' (Koffee With Karan) के नए सीजन के साथ वापस आ गए हैं. सातवां सीजन जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगा. शो के कई टीजर सामने आ चुके हैं जिसके बाद फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है. आपको बता दें कि, 'कॉफी विद करण 7' का प्रीमियर 7 जुलाई को डिजनी+ हॉटस्टार पर होगा, इस बार भी शो में कई स्टार्स शिरकत करेंगे. 



 


ये स्टार्स बढ़ाएंगे करण के शो की शोभा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


बॉलीवुडलाइफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, साउथ फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) करण के शो के नए सीजन में अपना डेब्यू कर सकती हैं. इसके अलावा 'कॉफी विद करण' (Koffee With Karan) में न्यूलीवेड्स, कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) भी अपनी लव लाइफ के बारे में बात करते हुए नजर आ सकते हैं. शादी के बाद दोनों पहली बार केजो के चैट शो पर नजर आएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ​​भी 'कॉफी विद करण 7' में शामिल हो सकते हैं. 



 


 रश्मिका मंदाना भी दिखाएंगी शो में जलवा


 


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) भी करण जौहर (Karan Johar) के शो की शोभा बढाएंगे. इस सीजन की दिलचस्प बात ये होगी कि इसमें कई मशहूर साउथ एक्टर्स भी नजर आएंगे, जैसे सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandana) भी इस बार गेस्ट लाइनअप का हिस्सा हैं. साथ ही साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) के साथ 'कॉफी विद करण 7' में अपनी फिल्म 'लाइगर' का प्रमोशन करते नजर आएंगे. ये कहने की जरूरत नहीं है कि फैंस 'कॉफी विद करण 7' पर अपने पसंदीदा स्टार को देखने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं.


यह भी पढ़ें-  Squid Game:The Challenge नाम से रिएलिटी शो लेकर आ रहा है Netflix, इनाम की रकम जानकर हो जाएंगे हैरान