Gadar 2 OMG 2 Box Office Colletion Day 10: सनी देओल (Sunny Deol) की दहाड़ ने बॉक्स ऑफिस को हिलाकर रख दिया है. इस फिल्म ने 10वें दिन ऐसा गदर मचाया है कि 350 के आंकड़े को पार करके फिल्म 400 करोड़ के करीब पहुंच गई है तो वहीं अक्षय कुमार की 'ओएमजी 2' 100 करोड़ का आंकड़ा पार करके आगे निकल गई है. जानिए 10वें दिन इन दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर क्या हाल रहा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

10वें दिन 'गदर 2' ने की इतनी कमाई
तारा सिंह (Tara Singh) और सकीना (Sakina) की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा गदर मचाया है कि फिल्म की कमाई लगातार बुलेट की रफ्तार से बढ़ती जा रही है. इस फिल्म को रिलीज हुए 11 दिन हो चुके हैं और 10वें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. इस फिल्म ने दूसरे संडे को धुंआधार कमाई करके 350 करोड़ के आंकड़े को पार कर कुल कलेक्शन रिपोर्ट्स के मुताबिक 376 करोड़ तक कर लिया है. यानी कि 10वें दिन इस फिल्म ने करीबन 40 करोड़ का कलेक्शन किया.


 



 


'गदर 2' के 10 दिन के आंकड़े
'गदर 2' फिल्म के 10 दिन के आंकड़ों पर नजर डाले तो फिल्म ने हर दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार नंबर हासिल किए हैं. 



पहले दिन- 40.10 करोड़ 
दूसरे दिन- 43.08 करोड़ 
तीसरे दिन-  51.70 
चौथे दिन 38.70 
पांचवें दिन - 55.40 करोड़ 
छठे दिन- 32 करोड़ -
सातवें दिन - कुल 223 करोड़ रुपये
आठवें दिन - 20 करोड़ रुपये
नौवें दिन- 31.5 करोड़ रुपये
10वें दिन- 40 करोड़



'ओएमजी 2' ने जुटाए 100 करोड़ से ज्यादा
वहीं अब अक्षय कुमार की फिल्म 'ओएमजी 2' की बात करें तो फिल्म नौवें दिन 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई हो गई थी. लेकिन 10वें दिन 100 करोड़ के आंकड़े को पार करके फिल्म ने 13 करोड़ की और कमाई की. इस तरह से फिल्म का अब तक का कुल कलेक्शन 114.61 करोड़ हो चुका है. जानिए 'ओएमजी 2' के बीते दिनों का कलेक्शन.


 


 


पहले दिन -10.26 करोड़
दूसरे दिन - 15.30 
तीसरे दिन - 17.55
चौथे दिन - 12.06  करोड़ 
पांचवें दिन -17.10 करोड़
छठे दिन- 7.20
सातवें दिन-5.58
आठवें दिन-  6.03
नौवें दिन-10.53 
10वें दिन - 13 करोड़