थिएटर में दोबारा आ रही है सनी देओल की `गदर 2`, खास वजह के चलते मेकर्स ने लिया फैसला
Gadar 2 to re-release: सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 फिर से सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. एक बार फिर दर्शक इसे देख सकेंगे. लेकिन खास दर्शक. जी हां, मेकर्स का ये फैसला बधिर दर्शकों के लिए है. चलिए बताते हैं डिटेल.
पिछले साल सनी देओल ने बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दी थी. उन्होंने'गदर 2' के साथ इतिहास रच दिया था. साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में ये मूवी शामिल हो गई थी. अब एक बार भी दर्शक सिनेमाघरों में लौटेगी. चलिए बताते हैं आखिर क्यों मेकर्स ने री-रिलीज का फैसला लिया. कब दर्शक सिनेमाघरों में Gadar 2 देख सकेंगे.
सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म चार अगस्त को थिएटर में दोबारा रिलीज होगी. लेकिन इस बार ये बधिर दर्शकों के लिए इंडियन साइन लैंग्वेज (आईएसएल) में रिलीज होगी. इस खास फैसले का फैंस ने भी सपोर्ट किया.
फिर से रिलीज होगी गदर 2
'गदर 2' का खुमार पिछले साल देशभर में लाखों लोगों पर देखने को मिला था. यह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों में से एक बन गई. फिल्म को आईएसएल में रिलीज करने का उद्देश्य दिव्यांग दर्शकों को इमर्सिव सिनेमैटिक एक्सपीरियंस प्रदान करना है.
सनी देओल ने भी रिएक्ट किया
इस कदम के लिए, जी स्टूडियोज ने फिल्म की पहली सालगिरह से पहले 'इंडिया साइनिंग हैंड्स' नामक संगठन के साथ साझेदारी की है. इस मौके पर सनी देओल ने कहा, '''गदर 2' एक ऐसी फिल्म है जिसकी मेरे दिल में एक खास जगह है और हमेशा रहेगी. रिलीज के एक साल बाद भी दर्शकों से मिल रहे प्यार और समर्थन को देखकर बहुत अच्छा लग रहा है. इंडियन साइन लैंग्वेज के साथ यह फिर से रिलीज होने से फिल्म इस बार और भी ज्यादा दर्शकों के दिलों को छू पाएगी.''
गदर का सीक्वल
'गदर 2' 2001 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' का अगला सीक्वल है. इसमें सनी देओल ने तारा सिंह और अमीषा पटेल ने सकीना का किरदार निभाया है. वहीं उत्कर्ष शर्मा उनके बेटे चरणजीत के रोल में हैं.
गदर 2 का कलेक्शन
फिल्म की कहानी 1971 के तीसरे भारत-पाकिस्तान युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है। इसमें तारा सिंह अपने बेटे चरणजीत को वापस लाने के लिए भारत विरोधी "क्रश इंडिया" अभियान के बीच लाहौर, पाकिस्तान लौटते हैं. यह पिछले साल 11 अगस्त को रिलीज हुई थी. फिल्म ने दुनिया भर में 686 करोड़ रुपये कमाए थे.
इनपुट: एजेंसी