7 साल बाद खत्म हुई मामा-भांजे की लड़ाई, परिवार में झगड़े पर बोली गोविंदा की बेटी टीना- `मैं जानबूझकर..`
Govinda Daughter Tina Ahuja: हाल ही में कपिल शर्मा के शो में गोविंदा और कृष्णा अभिषेक के बीच 7 साल से चला आ रहा झगड़ा खत्म हो गया. दोनों के बीच आईं दूरियां खत्म हो चुकी हैं. इसी बीच अब दोनों के झगड़े पर गोविंदा की बेटी टीना अहूजा का रिएक्शन आया है, जिन्होंने कुछ ऐसा कहा...
Tina Ahuja Reacts On Govinda Krushna Fight: हाल ही में हिंदी सिनेमा के हीरो नंबर 1 कहे जाने वाली गोविंदा, शक्ति कपूर और चंकी पांडे के साथ कपिल शर्मा के कपिल शर्मा के 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में बतौर गेस्ट बनकर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने शो पर ढेर सारी बातें की, पुरानी यादों को ताजा और खूब मस्ती-मजाक भी किया, लेकिन हर किसी के लिए सबसे खास और इमोशनल पल वो था जब मामा-भांजे यानी गोविंदा और कृष्णा अभिषेक ने एक दूसरे को गले लगाकर अपने सालों पुराने गिले शिकवे दूर किए.
इन पलों ने हर किसी का दिल जीत लिया. ये पल जितने गोविंदा और कृष्णा अभिषेक के लिए खास थे. उतने ही उनके फैंस और परिवार के लिए भी खास थे. दोनों के बीच पीछे 7 सालों से झगड़ा चल रहा था, जो अब खत्म हो चुका है. इस झगड़े की वजह के बारे में बात करते हुए गोविंदा ने बताया, 'एक दिन मैं बहुत गुस्से में था, मैंने बोला ये लोग इससे (कृष्णा) से क्या डायलॉग लिखवाते हैं. फिर मेरी पत्नी ने समझाया कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री ऐसा करती है. कृष्णा अपना काम कर रहा है और अपने पैसे कमा रहा है. उसे उसकी मेहनत करने दीजिए'.
7 साल बाद हुई मामा-भांजे में सुलह
इसके बाद कृष्णा अपने मामा से सॉरी कहता है, जिस पर गोविन्दा ने कृष्णा से कहते हैं, 'तुम्हें उनसे माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि वो तुमसे प्यार करती हैं'. इस पर कृष्णा ने जवाब दिया, 'मैं भी उनसे प्यार करता हूं'. कृष्णा ने आगे कहा, 'जो भी फीलिंग हो, आई एम सॉरी. मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं'. हालांकि, दोनों के सुलह पर गोविंदा की पत्नी सुनीता अहूजा का तो अब तक कोई रिएक्शन सामने नहीं आया, लेकिन उनकी बेटी टीना अहूजा ने जरूर इस बारे में बात करते हुए अपना रिएक्शन शेयर किया और इसको एक टॉक्सिक सिचुएशन बताया.
बेटी टीना अहूजा का आया रिएक्शन
हाल ही में 'बॉलीवुड बबल' के साथ बातचीत के दौरान गोविंदा और सुनीता अहूजा की बेटी टीना आहूजा ने कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह और उनके पापा के बीच हुई लड़ाई में जानबूझकर शामिल होने से बचने की बात कही. उन्होंने कहा कि वह अपनी जिंदगी में खुश हैं और किसी नई कहानी को बार-बार दोहराना नहीं चाहतीं. अब यह सब अतीत की बात लगने लगा है. टीना ने कहा, 'जब मैं अपने चचेरे भाइयों से मिलती हूं, तो सब कुछ अच्छा और सम्मानजनक होता है. हर कोई अपनी-अपनी दुनिया में बिजी है और मैं भी'.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.