Govina Daughter Tina Reached Hospital: गोविंदा को गोली लगने के बाद उनकी बेटी टीना आहूजा पिता से मिलने मुंबई के  Criti Care अस्पताल पहुंचीं. गोविंदा की बेटी का चेहरा मुरझाया हुआ है और चेहरे पर उदासी साफ दिखी. अपने पिता के साथ हुई इस हादसे के बाद उन पर क्या बीत रही है उसे इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है. टीना कार में आगे वाली सीट पर सिर झुकाए बैठे दिखीं और बदहवास हालत में कैमरे में कैद हुईं. जिसके बाद से टीना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर मिनटों में वायरल हो गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चेहरे पर दिखीं टेंशन
अस्पताल के बाहर टीना का कार जैसे ही पहुंची तो उन्हें चारों तरफ से मीडिया ने घेर लिया और एक्टर की सेहत के बारे में पूछा. हालांकि टीना काफी परेशान दिखीं और आंखों पर काला चश्मा और पिंक टी-शर्ट के साथ सिर पर भी सेम कलर की कैप लगाए नजर आईं. टीना के इस वीडियो को देखकर साफ कहा जा सकता है कि वो इस हादसे से काफी सदमे में हैं.


 



 


आखिर क्या हुआ था जब गोविंदा को लगी गोली? मैनेजर ने बताई पूरी बात, जानिए अब कैसा है हाल


आईसीयू में भर्ती हैं गोविंदा
खबरों की मानें तो जब गोविंदा को गोली लगी थी तब उनकी वाइफ सुनीता उस वक्त घर पर नहीं थीं. टीना ने गोविंदा का हेल्थ अपडेट देते हुए कहा- 'मैं पापा के साथ आईसीयू में हूं. ज्यादा बातचीत नहीं कर सकती. लेकिन हां पापा की तबीयत अब पहले से बेहतर है. 24 घंटों तक पापा आईसीयू में ही रहेंगे. 24 घंटे बाद डॉक्टर्स बताएंगे कि पापा को आईसीयू में रखना है या फिर शिफ्ट करना है. फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है. डॉक्टर्स की टीम उन्हें लगातार मॉनिटर कर रही है.'


'मैं ठीक हूं, गोली निकाल दी गई है...' कांपती आवाज में बोले गोविंदा, 'गुरु की कृपा से बच गया'


 



 


पैर के अंगूठे में लगी गोली
गोविंदा के भाई कीर्ति भी अपने छोटे भाई का हालचाल लेने अस्पताल पहुंचें. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि गोली पैर के अंगूठे में लगी है. मैं सभी का फैंस का उन्हें इतना प्यार देने के लिए  शुक्रिया कहना चाहता हूं. आपको बता दें, ये हादसा सुबह पौने पांच बजे हुआ. गोविंदा की रिवॉल्वर में 6 गोली थी. बिना लॉक किए गोविंदा रिवॉल्वरको साफ कर रहे थे तभी मिसफायर हो गया और एक गोली उनके पैर में अंगूठे में लग गई. जिसके बाद आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया.


 


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.