Harshika Poonacha Attacked: कई बार दिन दहाड़े ऐसी घटनाएं हो जाती हैं जो आपके दिल और दिमाग को चीर के रख देती हैं. ऐसी ही एक घटना बेंगलुरु में एक एक्ट्रेस के साथ हुई. जिसके बाद इस हसीना ने सोशल मीडिया पर भड़ास निकालते हुए एक के बाद एक कई पोस्ट किए और भयानक हादसे के बारे में बताया. एक्ट्रेस का ये पोस्ट अब तेजी से वायरल हो रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हंसिका पूनाचा के संग हुई लूटपाट
इस एक्ट्रेस का नाम हंसिका पूनाचा (Harshika Poonacha) हैं जो एक कन्नड़ अभिनेत्री हैं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दावा किया है कि बेंगलुरु में कुछ बदमाशों ने उनके और उनके पति पर अटैक कर दिया. साथ ही लूटपाट भी की. अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए हंसिका ने बेंगलुरु की तुलना पाकिस्तान या अफगानिस्तान तक से कर डाली.


 



 


 घर के बाहर चलीं गोलियां तो दुबई जाकर बेली डांस एन्जॉय कर रहे सलमान खान, देखें VIDEO


सोने की चेन खींचने की कोशिश की
एक्ट्रेस ने कहा- 'हम लोग बेंगलुरु में कितने सुरक्षित हैं? कुछ दिन पहले मैं अपने परिवार के साथ शाम को फ्रेजर टाउन क्षेत्र के पास मस्जिद रोड, पुलिकेशी नगर के एक रेस्टोरेंट में डिनर के लिए गई थी. वापस लौटने के लिए हम गाड़ी में बैठे ही थे कि पार्किंग के पास दो लोग अचानक आ गए और बहस करने लगे. हमारी गाड़ी बहुत बड़ी है. उन्हें लग सकती है. मेरे पति ने उन्हें कन्नड़ भाषा में एक तरफ हट जाने को कहा.'


भीड़ जमा हो गई
इसके बाद उन्होंने 'मेरे परिवार के लोगों से बद्तमीजी से बात करना शुरू कर दिया. इसके बाद कहा कि तुम कन्नड़ लोगों को सबक सिखाना चाहिए. इसके बाद उनके गैंग के 20-30 लोगों की भीड़ इकट्टा हो गई. मेरे पति की सोने की चेन खींचने की कोशिश की. फिर गाड़ी को नुकसान पहुंचाया. मनगढ़ंत बातें कहकर हमारे साथ शारीरिक दुर्व्वहार किया.'


फिट रहने के लिए इस आटे की रोटी खाती हैं ऐश्वर्या राय


नहीं मिली मदद
इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में आगे लिखा- 'हम लोगों ने उस क्षेत्र के जान पहचान को फोन किया तो भीड़ उधर-उधर हो गई. जैसे कुछ हुआ ही ना हो. हमें तभी पास में एक पुलिस की गाड़ी दिखीं और हमने एएसआई उमेश को घटना के बारे में बताया. लेकिन कोई मदद नहीं की. उन्होंने ये कहा कि आपको उच्च अधिकारियों से बात करनी चाहिए. इस घटना के बाद मैं सदमे में हूं. मुझे अब भी उस शहर में जाने से डर लगता है जहां मैं पैदा हुई. इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने फेसबुक पर लोगों से सवाल किया कि क्या हम पाकिस्तान या अफगानिस्तान में है.'