Video: रिलीज हुआ ऋतिक की `सुपर 30` का `जुगराफिया`, गणित के सवाल छोड़ करने लगे गुस्ताखियां...
ऋतिक रोशन ने फिल्म के मैलोडी सॉन्ग को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. ऋतिक ने गाने बोले लिखते हुए पोस्ट को कैप्शन दिया है कि करके गुस्ताखियां मांगे न माफियां.
नई दिल्ली: ऋतिक रोशन की मच अवेटेड फिल्म 'सुपर 30' का पहला गाना 'जुगराफिया' आउट हो गया है. गाना रिलीज होते ही यूट्यूब पर छा गया है. खबर लिखे जाने तक गाने को 4 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. फिल्म के गाने में ऋतिक रोशन मैथ के सवाल छोड़कर एक्ट्रेस मृणाल के साथ इश्क फरमा रहे हैं. गाने के बोल हैं 'जुगराफिया' जिन्हें अमिताभ भट्टाचार्या ने लिखा है और इसे उदित नारायण और श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज दी है. इसका म्यूजिक आपको काफी मधुर और जाना पहचाना लगेगा क्योंकि इसे अजय अतुल ने बनाया है. इससे पहले अजय अतुल मराठी फिल्म सैराट और इसके हिंदी रीमेक का संगीत दे चुके हैं.
ऋतिक रोशन ने फिल्म के मैलोडी सॉन्ग को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. ऋतिक ने गाने बोले लिखते हुए पोस्ट को कैप्शन दिया है कि करके गुस्ताखियां मांगे न माफियां.
Video: रिलीज होते ही ट्रेंड लिस्ट में शामिल हुआ 'सुपर 30' का ट्रेलर, टीचर बन छाए ऋतिक
बता दें कि ऋतिक रोशन की फिल्म 'सुपर 30' का ट्रेलर 4 जून को रिलीज कर दिया गया है. ऋतिक रोशन की ये फिल्म बिहार के फेमस टीचर आनंद कुमार के जीवन पर आधारित है जिसमें आनंद कुमार की भूमिका ऋतिक रोशन निभा रहे हैं. विकास बहल द्वारा निर्देशित यह फिल्म 12 जुलाई को रिलीज होगी. फिल्म का ट्रेलर देखकर लगता है कि ऋतिक रोशन की दो साल की तगड़ी मेहनत बॉक्स ऑफिस पर उन्हें सफलता दिलाने के लिए तैयार है. पटना के चर्चित शिक्षण संस्थान 'सुपर 30' के संस्थापक आनंद कुमार पर बनी बायोपिक 'सुपर 30' जल्द ही रिलीज होने को तैयार है.