तैमूर की बहन इनाया ने क्यूट अंदाज में सुनाया गायत्री मंत्र, Watch Video
तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) की छोटी बहन इनाया खेमू (Inaaya Khemu) भाई दोज वाले अपने इस वीडियो के चलते तारीफें बटोर रही हैं...
नई दिल्ली: आम तौर पर सोशल मीडिया पर सैफ-करीना के लाड़ले तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) छाए रहते हैं. लेकिन अब उनकी छोटी बहन यानी उनकी बुआ सोहा अली खान की बेटी इनाया खेमू (Inaaya Khemu) अपनी क्यूटनेस और अपने संस्कारों के चलते सुर्खियों में हैं. इनाया का एक ताजा वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है जिसमें वह हाथ जोड़कर मंत्र पढ़ती नजर आ रही हैं.
अब तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) की छोटी बहन इनाया खेमू (Inaaya Khemu) भाई दोज वाले अपने इस वीडियो के चलते सोशल मीडिया पर जमकर तारीफें बटोर रही हैं. इस स्टार किड ने अपनी क्यूटनेस से सोशल मीडिया पर सबका ध्यान खींचा है. देखिए यह वीडियो...
इस वायरल वीडियो में कुणाल खेमू और उनकी बहन भैया दूज मनाते दिख रहे हैं. जहां इनाया की बुआ उनके पापा कुणाल की आरती उतारते वक्त गायत्री मंत्र गाती हैं. इसके बाद वह इनाया से भी गायत्री मंत्र गाने के लिए कहती हैं. तब इनाया पूरा गायत्री मंत्र सुनाती हैं.
इस वीडियो में सोहा अली खान और कुणाल खेमू की बेटी इनाया (Inaaya) ने बड़े ही प्यारे अंदाज में गायत्री मंत्र सुनाकर सबका दिल जीत लिया है. इस वीडियो को इनाया (Inaaya) पापा और एक्टर कुणाल खेमू (Kunal Khemu) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट के जरिए शेयर किया है.
इस वीडियो के अब तक 4 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस वीडियो को शेयर करते हुए कुणाल खेमू ने सबको भैया दूज की बधाई दी. उन्होंने लिखा, 'आइए भाई दूज पर रोशनी फैलाते हैं.'
इसे भी देखें: