नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या के बाद से फिल्म इंडस्ट्री में भूचाल आया हुआ है. यहां अब वंशवाद और खेमेबाजी जैसे मुद्दे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. लगातार लोग सामने आकर कभी सलमान खान, कभी शाहरुख खान, कभी करण जौहर जैसे दिग्गजों के बारे में नए-नए खुलासे कर रहे हैं. इसी सिलसिले में अब एक नया नाम सामने आया है पल्ल्वी सराफ (Pallavi Saraf) का. पल्लवी कोई और नहीं बल्कि 2017 में दिल का दौरा पड़ने से दुनिया छोड़ चुके एक्टर इंदर कुमार की पत्नी हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पल्ल्वी ने अब खुले आम सोशल मीडिया पर करण जौहर (Karan johar) और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की पोल खोलना शुरू कर दी है. पल्लवी का कहना है कि करण और शाहरुख ने उनके पति इंदर कुमार के साथ इतना बुरा बर्ताव किया कि वह सह नहीं सके. इंदर की पत्नी के इस खुलासे के बाद से कई लोग हैरत में हैं. क्योंकि पल्लवी ने कहा है, 'करण और शाहरुख ने उनके पति को पहले काम का दिलासा दिया और बाद में उनका फोन नंबर तक ब्लॉक कर दिया.'


इस लंबी चौंडी पोस्ट में पल्लवी ने साफ शब्दों में लिखा है, 'इन दिनों हर कोई वंशवाद की बात कर रहा है. सुशांत सिंह राजपूत की तरह मेरे पति ने भी अपने दम पर नाम कमाया था. 90 के दशक में वह अपने करियर के शीर्ष पर थे. मुझे याद है कि निधन से पहले वे दो लोगों के पास काम मांगने गए थे. वह पहले से ही छोटे- मोटे प्रोजेक्ट कर रहे थे लेकिन वह अपनी शुरुआत की तरह बड़ी फिल्में चाहते थे. वह करण जौहर के पास गए. मैं भी उनके साथ थी. मेरे सामने यह सब हुआ.'



दो घंटे कराया इंतजार फिर नहीं मिले
इसके आगे पल्लवी ने जो लिखा वो दिल को झझकोर देने वाला है. पल्लवी लिखती हैं, 'उन्होंने हमें दो घंटे इंतजार कराया. इसके बाद उनकी मैनेजर गरिमा ने कहा कि करण व्यस्त हैं. फिर भी हमने इंतजार किया और जब वह बाहर आए तो उन्होंने इंदर से गरिमा के संपर्क में रहने के लिए कहा. उन्होंने इंदर से कहा कि फिलहाल उनके पास इंदर के लिए कोई काम नहीं है. इंदर ने यही किया. अगले 15 दिन तक उनका फोन उठाया गया और कहा गया कि फिलहाल कोई काम नहीं है. इसके बाद इंदर को ब्लॉक कर दिया गया.'



पल्लवी की पोस्ट यहीं खत्म नहीं होती उन्होंने यहां लिखा है कि ऐसा ही व्यवहार इंदर के साथ शाहरुख खान ने भी किया था. वह लिखती हैं, 'वह इंदर से मिले और कहा कि एक सप्ताह में फोन करेंगे. फिलहाल कोई काम नहीं है. यह सब फिल्म 'जीरो' के सेट पर हुआ. बाद में उन्हें उनकी मैनेजर पूजा के संपर्क में बने रहने के लिए कहा गया. लेकिन उसने भी वही किया, जो गरिमा ने किया था. क्या कोई कल्पना कर सकता है कि इन दो बड़े प्रोडक्शन हाउस के पास कोई काम नहीं होगा? करण जौहर ने कई बार कहा है कि वो स्टार के साथ काम करते हैं. खैर मेरे पति भी स्टार थे. लोग आज भी उनके काम को याद करते हैं.'


अंत में उठाया सवाल
पल्लवी ने अपनी ये दर्दनाक पोस्ट एक सवाल के साथ खत्म की है. यहां पल्लवी ने लिखा है कि आखिर इन बड़े लोगों को हुनर की मदद करने में क्या परेशानी है? उन्हें किस बात का डर है? पोस्ट में दर्ज किया गया है, 'हम बस यही कह सकते हैं, ये बुरे इंसान हैं, जो अच्छे होने का दिखावा करते हैं. वंशवाद पर रोक लगनी चाहिए. लोग मर रहे हैं और ये बड़े लोग अब भी इसके प्रभाव को नहीं समझ रहे हैं. सरकार को ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.'


आपको बता दें कि इंदर कुमार को 'गजगामिनी' और 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी', 'वांटेड', 'तुमको ना भूल पाएंगे' और 'कहीं प्यार ना हो जाए' जैसे फिल्मों के लिए याद किया जाता है.


एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें