क्या ऋतिक और ऐश्वर्या का वो Kiss बना था बवाल? जिसकी वजह ने नहीं दिया था शादी का इनविटेशन, VIDEO में खुलासा
Aishwarya Rai और अभिषेक बच्चन की शादी काफी सुर्खियों में रही थी. इन दोनों की शादी में काफी पैसा खर्च किया गया था. लेकिन शादी में बॉलीवुड के सबसे हैंडसम एक्टर ऋतिक रोशन को इनविटेशन नहीं भेजा गया था. इसके पीछे की वजह का खुलासा इस थ्रोबैक वीडियो में हो गया है जो काफी शॉकिंग है.
Why Hrithik Roshan Not Invited in Abhi-Aish Wedding: ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय की बड़े पर्दे पर जबरदस्त केमिस्ट्री रही है. फिर चाहे धूम 2 हो या फिर जोधा अकबर. हालांकि उस वक्त ऐसी खबरें आई थीं कि ऋतिक और ऐश्वर्या के धूम 2 में फिल्माए गए सीन्स कई लोगों को पसंद नहीं आए थे. वहीं, अब ऋतिक रोशन का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें फरहान अख्तर बिना किसी का नाम लिए ऋतिक को टीज करते नजर आए. ऐसा इसलिए क्योंकि ऋतिक को ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने अपनी शादी में इनवाइट नहीं किया था.
काफी इंटीमेट सीन्स किए हैं आपने
सोशल मीडिया पर एक टॉक शो का थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें ऋतिक रोशन बतौर मेहमान नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में फरहान ऋतिक से कहते हैं- जोधा अकबर में आपने को-स्टार के साथ काफी इंटीमेट सीन किए हैं. और हमने सुना है कि शूटिंग होने के बाद वो को-स्टार आपसे नाराज हैं. जब वो वापस गए...उनकी शादी भी हुई...लेकिन उन्होंने आपको इनवाइट नहीं किया. सुना तो ये भी भी है कि आपकी वो-स्टार आपसे नाराज थीं?
ऐश्वर्या को मिले थे KISS पर नोटिस
दरअसल, ऐश्वर्या और ऋतिक का एक किस सीन 'धूम 2' में था. ये स्टीमी किसी था जो उस वक्त काफी सुर्खियों में रहा था. यहां तक कि ऐश को इस किस की वजह से कई लीगल नोटिस भी मिले थे. डेली मेल को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा था- 'मुझे इस किस को लेकर काफी लीगल नोटिस मिले थे. कि आप आइकॉनिक स्टार हैं तो ऐसे कैसे आप इस तरह का सीन कर सकती हैं.'
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.