Isha Koppikar on Casting Couch: बॉलीवुड में खल्लास गर्ल के नाम से मशहूर ईशा कोप्पिकर ने हिंदी सिनेमा में 'फिजा' के साथ डेब्यू किया था. इससे पहले ईशा कोप्पिकर कई साउथ इंडियन फिल्मों में काम कर चुकी थीं. हाल ही में ईशा कोप्पिकर ने अपने एक इंटरव्यू में कास्टिंग काउच के डरावने एक्सपीरिएंस का खुलासा किया है, जिसका सामना उन्होंने महज 18 साल की उम्र में किया था. 'डरना मना है', 'पिंजर', 'एलओसी कारगिल', 'कृष्णा कॉटेज' और 'डॉन' जैसी फिल्मों में अभिनय करने के अलावा ईशा कोप्पिकर को फिल्म कांटे से 'इश्क समुंदर' और कंपनी से 'खल्लास' जैसे आइटम नंबर्स की वजह से भी जाना जाता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ईशा कोप्पिकर (Isha Koppikar) ने सिद्धार्थ कन्नन के साथ लेटेस्ट इंटरव्यू में अपने शुरुआती दिनों के दौरान कास्टिंग काउच के एक्सपीरिएंस पर बात की. यह ईशा के लिए कितना डरावना एक्सीपिएंस था, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसके बारे में बात करते हुए एक्सट्रेस की आंखों में आंसू आ गए.


कार्तिक आर्यन की थर्ड हैंड कार का मजेदार किस्सा, ड्राइवर सीट का नहीं खुलता था दरवाजा, छत से टपकता पानी


'या तो लड़कियों ने हार मान ली या उनके सामने झुक गईं'
ईशा कोप्पिकर ने बताया, ''यह कभी नहीं था कि आप क्या कर सकते हैं. हीरो और एक्टर तय करते थे. आपने #MeToo के बारे में सुना है, और यदि आपके अपने वैल्यू होते हैं तो यह बहुत कठिन होता. मेरे समय में कई एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री छोड़ दी. या तो लड़कियों ने हार मान ली या उनके सामने झुक गईं. ऐसे बहुत कम लोग हैं, जो अभी भी इंडस्ट्री में हैं और उन्होंने हार नहीं मानी है और मैं उनमें से एक हूं.''


'18 साल की उम्र में कास्टिंग काउच का किया सामना'
एक पुराने अनुभव को शेयर करते हुए ईशा कोप्पिकर ने कहा, ''मैं 18 साल की थी जब एक सेक्रेटरी और एक एक्टर ने मुझसे कास्टिंग काउच के लिए संपर्क किया था. उन्होंने मुझसे कहा कि काम पाने के लिए तुम्हें एक्टर्स के साथ 'फ्रेंडली' रहना होगा. मैं बहुत मिलनसार हूं, लेकिन 'फ्रेंडली' का क्या मतलब है? मैं इतनी मिलनसार हूं कि एकता कपूर ने एक बार मुझसे कहा था कि कुछ तो एटिट्यूड दिखाओ.''


अनुराग कश्यप की बेटी आलिया को है रणबीर कपूर की 'एनिमल' से नफरत, डायरेक्टर ने खुद किया खुलासा


'ए-लिस्ट एक्टर ने बुलाया था अकेले मिलने'
ईशा कोप्पिकर ने एक घटना का भी जिक्र किया, जब एक ए-लिस्ट एक्टर ने उनसे अकेले में मिलने के लिए कहा था. उन्होंने बताया, ''जब मैं 23 साल की थी, एक एक्टर ने मुझसे अकेले में मिलने के लिए कहा. बिना मेरे ड्राइवर या किसी और के, क्योंकि उनके दूसरी एक्ट्रेससे के साथ शामिल होने की अफवाहें थीं. उसने मुझे कहा, 'मेरे बारे में पहले से ही विवाद हैं और स्टाफ अफवाहें फैलाता है.' लेकिन मैंने मना कर दिया और कहा मैं अकेले नहीं आ सकती. वह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का ए-लिस्ट एक्टर था.''



एक्टर्स और डायरेक्टर्स के सेक्रेटरी उन्हें 'गलत तरीके' से छूते थे
ईशा ने उस समय को भी याद किया, जब एक्टर्स और डायरेक्टर्स के सेक्रेटरी उन्हें 'गलत तरीके' से छूते थे. उन्होंने बताया, ''वे यूं ही नहीं आएंगे और आपको गलत तरीके से छुएंगे; वे आपकी बांह दबाकर कहेंगे, 'हीरो के साथ बहुत दोस्ती करनी पड़ेगी' और वह यह सब बहुत ही घटिया तरीके से करेंगे.''