अनुराग कश्यप की बेटी आलिया को है रणबीर कपूर की 'एनिमल' से नफरत, डायरेक्टर ने खुद किया खुलासा
Advertisement
trendingNow12301945

अनुराग कश्यप की बेटी आलिया को है रणबीर कपूर की 'एनिमल' से नफरत, डायरेक्टर ने खुद किया खुलासा

Anurag Kashyap daughter hated Animal: अनुराग कश्यप ने हाल ही में खुलासा किया कि कैसे उनकी बेटी आलिया कश्यप ने उन्हें 'एनिमल' डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा के साथ एक तस्वीर शेयर करने के लिए डांट लगाई थी. अनुराग ने इसके साथ ही बताया कि उनकी बेटी को रणबीर कपूर की 'एनिमल' से कितनी नफरत है.

अनुराग कश्यप की बेटी को 'एनिमल' से नफरत क्यों?

Anurag Kashyap daughter hated Animal: बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप को अपने पिता से तब निराशा हुई, जब उन्होंने संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' की तारीफ की. अनुराग कश्यप ने अपने हालिया इंटरव्यू में फिल्म 'एनिमल' को लेकर अपनी बेटी की नाराजगी पर खुलकर बात की. 

अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने जेनिस सिक्वेरा के यूट्यूब चैनल पर दिए इंटरव्यू में बताया कि कैसे आलिया ने उन्हें डांट भी लगाई. अनुराग कश्यप ने बताया, ''मेरी बेटी आलिया कश्यप (Aliyah kashyap) ने मुझे डांटा. उसे 'एनिमल' से नफरत है.'' फिल्ममेकर ने कहा कि जब उन्होंने संदीप रेड्डी वांगा के साथ मुलाकात की एक तस्वीर शेयर की और उनकी तारीफ की तो उनकी बेटी परेशान हो गईं. उन्होंने आगे बताया कि कैसे, उनके दोस्तों ने भी तस्वीर पोस्ट करने के लिए उनकी आलोचना की थी.

Bigg Boss OTT 3 के ग्रैंड प्रीमियर से पहले देवोलीना भट्टाचार्जी का कंटेस्टेंट्स को लेकर तंज, बोलीं- 'लगातार एक महीने चिल्लाएं, झगड़ा करें...'

अनुराग कश्यप के दोस्तों ने घर आकर पूछे थे सवाल
अनुराग कश्यप ने कहा, ''वे सभी घर आए और मुझसे 10,000 सवाल पूछे. और मैं ऐसा था, तुम बाकी सब छोड़ दो, पिक्चर का नाम क्या है? एमिनल. इसे 'इंसान' नहीं कहा जाता. क्यों यह फिल्म इतनी खराब हो गई? क्योंकि ये रोल निभाया था, सबके चहेते रणबीर कपूर ने.'' 

Ishq Vishk Rebound Screening: ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड ने लगाया पश्मीना को गले, लाल रंग की शॉर्ट ड्रेस में छाईं पलक तिवारी

अलिया को रणबीर कपूर की 'एनिमल' पसंद नहीं
बता दें कि इस साल की शुरुआत में आलिया कश्यप ने अपने पॉडकास्ट पर अपने पिता अनुराग कश्यप के साथ बातचीत की थी. इस दौरान संदीप रेड्डी वांगा के साथ अनुराग कश्यप की तस्वीर को लेकर बात हुई थी. आलिया कश्यप ने तब कहा था कि उन्हें रणबीर कपूर की 'एनिमल' पसंद नहीं है. आलिया ने इस दौरान याद किया था कि कैसे 'भयानक और स्त्री-द्वेषी' फिल्म के बारे में अनुराग से बात की थी. इस दौरान अनुराग अपनी बेटी द्वारा की गई फिल्म की आलोचना से सहमत हुए थे, लेकिन एक सप्ताह बाद ही उन्होंने संदीप रेड्डी वांगा के साथ तस्वीर शेयर कर उनकी तारीफ कर दी थी. 

 

आलिया ने पॉडकास्ट में  लगाई थी अनुराग को डांट
आलिया कश्यप की बेटी आलिया ने अपने पॉडकास्ट 'यंग, डंब एंड एंक्शियस' में कहा था, ''पोस्ट का कैप्शन जहां आप उस व्यक्ति को प्रमोट कर रहे थे, जिससे मैं बहुत खुश नहीं थी. मैंने वास्तव में 'एनिमल' देखी और आपको तुरंत फोन किया और कहा, 'यह कितनी भयानक, स्त्री-द्वेषी फिल्म है और मुझे इससे कितनी नफरत है,' और आप मुझसे सहमत थे. एक हफ्ते बाद जब मैंने इंस्टाग्राम खोला, तो मैंने आपकी की एक पोस्ट देखी, जिसमें एक ऐसे व्यक्ति का प्रमोशन किया गया था, जिसके बारे में मैं बुराई कर रही थी.''

Trending news