अनंत-राधिका की गरबा नाइट में वीर पहाड़िया के साथ दिखीं मानुषी छिल्लर, जाह्नवी के रूमर्ड बॉयफ्रेंड की भी फोटो वायरल
Anant Ambani-Radhika Merchant: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के फंक्शन शुरू हो चुके हैं. मामेरु रस्म के बाद अब अनंत-राधिका की गरबा नाइट से पहली फोटो वायरल हुई है, जिसमें जाह्नवी कपूर के रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया, वीर पहाड़िया और मानुषी छिल्लर ग्रुप के साथ पोज करते नजर आ रहे हैं.
Anant-Radhika Garba Night: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में अब कुछ ही दिन बचे हैं. अनंत-राधिका की शादी के फंक्शन्स भी धूम-धाम के साथ शुरू हो चुके हैं. 3 जुलाई को अनंत-राधिका (Anant-Radhika) की मामेरु रस्म की गई थी, जिसमें अंबानी फैमिली के रिश्तेदारों और करीबी दोस्तों ने हिस्सा लिया था. मामेरु रस्म के बाद अब सोशल मीडिया पर अनंत-राधिका की गरबा नाइट से एक फोटो और वीडियो सामने आए हैं, जिसमें मानुषी छिल्लर (Manushi Chillar), वीर पहाड़िया, शिखर पहाड़िया कई लोगों के साथ पोज कर रहे हैं. चलिए, आपको दिखाते हैं अनंत-राधिका के गरबा नाइट की फोटो...
वीर पहाड़िया के साथ नजर आईं मानुषी छिल्लर
पिंकविला में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की गरबा नाइट 4 जुलाई यानी गुरुवार को रखी गई थी. जिसकी अब तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी हैं. एक तस्वीर में कई लोगों के साथ शिखर पहाड़िया, वीर पहाड़िया और मानुषी छिल्लर पोज करते दिखाई दे रहे हैं. ग्रुप फोटो में एक कॉर्नर पर ब्लू कलर का कुर्ता और उसपर चमकीली जैकेट पहने शिखर पहाड़िया हैं, तो दूसरे कॉर्नर पर हल्के गुलाबी रंग के कुर्ते में वीर और मानुषी लहंगा पहने नजर आ रही हैं. इस फोटो पर कैप्शन में लिखा है- 'अनंत-राधिका का फ्रेंड्स ग्रुप उनके गरबा नाइट के लिए.'
वीर पहाड़िया ने गाया 'चोगाड़ा तारा'
वायरल वीडियो में वीर पहाड़िया स्टेज पर चढ़े माइक लेकर चोगाड़ा तारा गाते नजर आ रहे हैं, और नीचे लोग डांडिया खेलते दिख रहे हैं. अनंत-राधिका के वेडिंग फंक्शन गरबा नाइट का यह वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बता दें, अनंत-राधिका की ग्रैंड वेडिंग के फंक्शन 12 जुलाई से 14 जुलाई तक चलने वाले हैं. जिसमें 12 जुलाई को शादी, 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद और 14 जुलाई को ग्रैंड रिसेप्शन होगा.
घर बिका, पहचान छिपाकर ट्रांसजेंडर की तरह रहा; अब 100 करोड़ी देकर काट रहा बवाल