Anant-Radhika Garba Night: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में अब कुछ ही दिन बचे हैं. अनंत-राधिका की शादी के फंक्शन्स भी धूम-धाम के साथ शुरू हो चुके हैं. 3 जुलाई को अनंत-राधिका (Anant-Radhika) की मामेरु रस्म की गई थी, जिसमें अंबानी फैमिली के रिश्तेदारों और करीबी दोस्तों ने हिस्सा लिया था. मामेरु रस्म के बाद अब सोशल मीडिया पर अनंत-राधिका की गरबा नाइट से एक फोटो और वीडियो सामने आए हैं, जिसमें मानुषी छिल्लर (Manushi Chillar), वीर पहाड़िया, शिखर पहाड़िया कई लोगों के साथ पोज कर रहे हैं. चलिए, आपको दिखाते हैं अनंत-राधिका के गरबा नाइट की फोटो...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वीर पहाड़िया के साथ नजर आईं मानुषी छिल्लर


पिंकविला में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की गरबा नाइट 4 जुलाई यानी गुरुवार को रखी गई थी. जिसकी अब तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी हैं. एक तस्वीर में कई लोगों के साथ शिखर पहाड़िया, वीर पहाड़िया और मानुषी छिल्लर पोज करते दिखाई दे रहे हैं. ग्रुप फोटो में एक कॉर्नर पर ब्लू कलर का कुर्ता और उसपर चमकीली जैकेट पहने शिखर पहाड़िया हैं, तो दूसरे कॉर्नर पर हल्के गुलाबी रंग के कुर्ते में वीर और मानुषी लहंगा पहने नजर आ रही हैं. इस फोटो पर कैप्शन में लिखा है- 'अनंत-राधिका का फ्रेंड्स ग्रुप उनके गरबा नाइट के लिए.' 



Amitabh Bachchan के महल जैसे घर 'जलसा' में बना है संगमरमर का मंदिर,  सीता और लक्ष्मण के साथ विराजमान हैं रामलला; Photos में दिखी रॉयल खूबसूरती 


वीर पहाड़िया ने गाया 'चोगाड़ा तारा'


वायरल वीडियो में वीर पहाड़िया स्टेज पर चढ़े माइक लेकर चोगाड़ा तारा गाते नजर आ रहे हैं, और नीचे लोग डांडिया खेलते दिख रहे हैं. अनंत-राधिका के वेडिंग फंक्शन गरबा नाइट का यह वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बता दें, अनंत-राधिका की ग्रैंड वेडिंग के फंक्शन 12 जुलाई से 14 जुलाई तक चलने वाले हैं. जिसमें 12 जुलाई को शादी, 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद और 14 जुलाई को ग्रैंड रिसेप्शन होगा.  


घर बिका, पहचान छिपाकर ट्रांसजेंडर की तरह रहा; अब 100 करोड़ी देकर काट रहा बवाल