नई दिल्ली: कई फिल्मों में ऐसे कैरेक्टर्स होते हैं जो अपने छोटे से रोल में भी खूब सुर्खियां बटोर ले जाते हैं. उन्हीं में एक हैं वनिता खरात. एक्ट्रेस वनिता (Vanita Kharat) ने फिल्म 'कबीर सिंह' (Kabir Singh) में एक नौकरानी की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में उनका रोल भले ही छोटा रहा हो लेकिन उन्होंने अपने इसी रोल से खूब सुर्खियां बटोरी थीं.


रातोंरात फेमस हुईं वनिता


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साल 2019 में एक फिल्म आई थी 'कबीर सिंह' (Kabir Singh). इस फिल्म में लोगों को शाहिद कपूर का किरदार खूब भाया था और फिल्म में बनीं उनकी नौकरानी पुष्पा का भी. फिल्म में नौकरानी का रोल निभाया है वनीता खरात (Vanita Kharat) ने और किरदार को निभाकर वो रातों-रात फेमस हो गईं. वनीता को चाहे पर्दे पर कैसा भी दर्शाया गया हो लेकिन असल जिंदगी में बहुत ग्लैमरस हैं. 


वनीता ने करवाया था टॉपलेस फोटोशूट


वनिता (Vanita Kharat) फिल्म में जैसी दिख रही हैं रियल लाइफ में उससे बिल्कुल परे हैं. वनिता रियल लाइफ में काफी हॉट और बोल्ड है. वनिता सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव है. और फैन्स के साथ अपनी हॉट फोटोज शेयर करती रहती हैं. कुछ वक्त पहले वनिता के करवाए टॉपलेस फोटोशूट ने इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया था.


 



 


अपनी बनावट से करती हैं प्यार


अपनी टॉपलेस फोटो को शेयर करते हुए वनिता (Vanita Kharat) ने लिखा था कि, वो अपनी बॉडी से बहुत प्यार करती हैं. साथ ही उन्होंने महिलाओं से ये भी कहा था कि उन्हें अपने शरीर और उसकी बनावट से प्यार करना चाहिए. बताते चलें कि वनिता ने कबीर सिंह में शाहिद कपूर की नौकरानी पुष्पा का रोल निभाया था. जो काफी फेमस हुआ था.


सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं वनीता


वनिता (Vanita Kharat) असल जिंदगी में बेहद खूबसूरत और हॉट हैं. सोशल मीडिया पर वो अक्सर छाई रहती हैं. अपने इंस्टाग्राम पर वो एक से एक तस्वीर साझा करती हैं. जिसे उनके प्रशंसक काफी पसंद करते हैं. सोशल मीडिया पर उनकी एक अच्छी खासी प्रशंसकों की लिस्ट है. वनिता खरात ने हिंदी के साथ-साथ मराठी फिल्मों में भी काम किया है. इसी के साथ वो सोशल मीडिया पर लगातार महिलाओं को प्रेरित करती रहती हैं.


यह भी पढ़ें- परिणीति चोपड़ा ने पहन ली इतनी बोल्ड ड्रेस, लोगों को दिल संभालना हुआ मुश्किल!


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें