रिलीज होते ही YouTube पर छा गया `कलंक` का टाइटल सॉन्ग, देखें VIDEO
शनिवार को रिलीज हुआ फिल्म `कलंक` का टाइटल सॉन्ग चंद घंटों में यूट्यूब पर छा गया है.
नई दिल्ली: फिल्म 'कलंक' का टाइटल सॉन्ग शनिवार को रिलीज होते ही यूट्यूब पर छा गया गया. 'कलंक' के इस टाइटल सॉन्ग में वरुण धवन, आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त नजर आ रहे हैं. आलिया भट्ट और वरुण धवन का यह गाना रिलाज होने के चंद ही घंटों में 243,904 से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसलिए यह कहना गलत नहीं होगा कि यह गाना सामने आते ही लोगों की जुबान पर छा गया है.
इस गाने में म्यूजिक प्रीतम का है, जिसे बोल दिए हैं अमिताभ भट्टाचार्य ने और इस गाने को आवाज दी है अभिजीत ने. आप भी देखिए इस गाने का वीडियो-
अभिषेक वर्मन के डायरेक्शन में बनी इस ऐतिहासिक पृष्ठभूमि वाली फिल्म 'कलंक' में वरुण-आलिया के साथ संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म 17 अप्रैल को रिलीज होगी.