Kangana Ranaut on Bollywood: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) सांसद बनने के बाद अपनी पहली फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर लगातार सुर्खियों में है. ये फिल्म 6 सितंबर को थियेटर में रिलीज होगी जिसके बैन को लेकर फिलहाल मांग हो रही है. इन दिनों एक्ट्रेस अपनी इस फिल्म के प्रमोशन में काफी बिजी हैं. इसी प्रमोशन के दौरान दिए इंटरव्यू में कंगना ने बॉलीवुड पर जमकर बरसीं. यहां तक कि एक्ट्रेस ने बॉलीवुड को होपलेस प्लेस भी बताया है. कंगना रनौत का ये बयान मिनटों में वायरल हो गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये है होपलेस प्लेस
कंगना रनौत ने बॉम्बे जर्नी और मशाबेल इंडिया से बात की. इस दौरान एक्ट्रेस ने कहा- 'सिर्फ कुछ लोगों को ही मुझसे दिक्कत है, वरना अगर आप मुझे देखेंगे तो मैंने चुनाव जीता है और इंडस्ट्री से जिस तरह का प्यार मुझे मिला है, वह मेरी बात को साबित करता है. तो समस्या मुझसे है या उनसे? बॉलीवुड बॉयकॉट को लेकर कंगना से सवाल पूछा गया. इस पर एक्ट्रेस ने कहा- बॉलीवुड...मैं आपसे ईमानदारी से कहूं तो ये एक होपलेस प्लेस है. कुछ नहीं होने वाला इनका. एक तो टैलेंट से जलते हैं.' 


 



'इमरजेंसी' को लेकर कंगना रनौत को मिली धमकी- सिर कटवा सकते हैं तो काट भी सकते हैं!


टैलेंट को खत्म कर देते हैं
कंगना ने आगे कहा- 'जो भी इनको टैलेंट दिखता है ना उसका करियर बर्बाद कर देते हैं उसका बॉयकॉट कर देते हैं. गंदा पीआर करके उनको बदनाम करते हैं. अगर किसी में टैलेंट दिख जाए तो उसका करियर खत्म किए बगैर चैन नहीं लेते.' 


 



 


कंगना ने खरीदा ऑफिस स्पेस
कुछ दिन पहले ऐसी खबरें आ रही थीं कि कंगना ने मुंबई वाला बंगला बेचने वाली हैं. इस बीच ये भी खबर आ रही है कि एक्ट्रेस ने  407 स्क्वायर फीट स्पेस 1.56 करोड़ में मुंबई में खरीद लिया है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक कंगना ने ये स्पेस 19वें फ्लोर पर आर्चवन में खरीदा है. कंगना ने स्टैंप ड्यूटी 9.37 लाख और रजिस्ट्रेशन के लिए 30 हजार रुपये भरे हैं.