नई दिल्‍ली: कंगना रनौत की सबसे चर्चित फिल्म 'मणिकार्णिका: द क्‍वीन ऑफ झांसी' को लेकर काफी खबरें लगातार बनी हुई हैं. कंगना के खूबसूरत लुक से लेकर इस फिल्‍म की स्‍टार कास्‍ट तक, कई ऐसे मामले हैं जिनमें फैंस की जमकर दिलचस्‍पी है. ऐसे में अब कंगना ने अपनी इस फिल्‍म के टीजर की घोषणा कर दी है. 'मणिकर्णिका' का टीजर अब गांधी जयंती के दिन यानी 2 अक्टूबर को रिलीज होने जा रहा है. 'मणिकार्णिका: द क्‍वीन ऑफ झांसी' की कहानी भारत की आजादी की लड़ाई की कहानी है जो कि 1857 में लड़ी गई थी. रानी लक्ष्मीबाई का दमदार किरदार कंगना रनौत निभाने जा रही हैं. इस फिल्‍म का निर्देशन राधा कृष्ण जगरलमूडी ने किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिल्म निर्माताओं के अनुसार इस फिल्‍म के टीजर की रिलीज के लिए गांधी जयंती सबसे सही दिन है. देश की आजादी के लिए लड़ रहे योद्धाओं को ट्रिब्यूट देने का इससे बेहतर अवसर नहीं हो सकता और यही वजह है की फिल्म के टीजर को 2 अक्टूबर को रिलीज करने का निर्णय लिया गया है.


जी स्टूडियो के सीईओ शारिक पटेल का मानना है कि 'मणिकार्णिका' देश की उस रानी की दास्तान है जिस का सफर बेहद असाधारण रहा था. देश को आजादी दिलाने की राह पर रानी लक्ष्मी बाई की कहानी त्याग और समर्पण की कहानी है. गांधी जयंती के मौके पर इस फिल्म की टीचर को रिलीज करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है.



कंगना रनौत ने मानना है कि इस फिल्म के साथ जुड़ना उनके लिए सौभाग्य की बात है क्‍योंकि इस किरदार ने लोगों को प्रेरणा दी है. कंगना रनौत कहती हैं, 'मैंने और हमारी टीम ने खून पसीने और दिल से फिल्म को बनाया है. मुझे पूरी उम्मीद है कि यह फिल्म हर भारतीय को गर्व से भर देगी.' फिल्म 'मणिकार्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है जिसे कमल जैन और जी स्टूडियोज ने प्रोड्यूस किया है.


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें