नई दिल्ली : मायानगरी में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने एक फिर एक बार अपनी फैन फॉलोइंग और फिल्म के जबरदस्त ट्रेलर से लोहा मनवा लिया है. मात्र 24 घंटे में 44 मिलियन व्यूज लेकर कंगना ने बॉलीवुड के कई बड़े सितारों को पीछे छोड़ दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बॉलीवुड के अखाड़े में कंगना की फिल्म 'पंगा' की एंट्री क्या हुई, हर जगह सिर्फ 'पंगा' का ही डंका बजने लगा. 'पंगा' के ट्रेलर को जो रिस्पांस मिला, उसके आगे हर बड़ी फिल्म का ट्रेलर दबा सा दिखा. दरअसल, 'दबंग-3', 'सुपर-30', 'स्ट्रीट डांसर' जैसी बड़ी फिल्मों के ट्रेलर को पीछे छोड़ते हुए 'पंगा' का ट्रेलर 2019 में अब तक का एक ही दिन में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला ट्रेलर बन गया है. 


कंगना ने फिर एक बार साबित कर दिया कि मेल डोमिनेटेड इंडस्ट्री में महिला प्रधान फिल्मों को देखने वालों की कमी नहीं है. उनका प्यार फीमेल एक्ट्रेस को बेशुमार मिलता है. 


यह फिल्म जया (कंगना रनौत) के संघर्ष पर है, जो भारतीय कबड्डी प्लेयर का रोल निभा रही हैं. जया कभी भारतीय कबड्डी टीम की कप्तान थीं, अब वह जिंदगी में शादी करके काफी आगे बढ़ चुकी हैं.  इस ट्रेलर की शुरुआत में कंगना रनौत करती हैं कबड्डी प्लेयर जया की टी-शर्ट दिखती हैं. इसके बाद सीन बदल जाता है, अब जया हाउसवाइफ हैं और एक बच्चे की मां. कंगना की फैमिली लाइफ अच्छी है, लेकिन खिलाड़ी के तौर पर जीने की उनकी कसक कहीं न कहीं उन्हें परेशान करती रहती है. इसमें कंगना रनौत का बेटा और पति उनका भरपूर साथ देते हैं. कंगना का बेटा  ट्रेलर में कहता है कि मम्मी की उम्र क्या है, तो पिता कहते हैं-32, तो क्या उनकी कबड्डी टीम में वापसी नहीं हो सकती. कंगना कहती हैं कि पंगा लेना है. जो सपने देखते हैं पंगा लेते है. फिल्म के ट्रेलर के कई सीन आपको भावुक कर देंगे कि कैसे एक महिला नेशनल टीम में वापसी के लिए संघर्ष करती है. 



इस फिल्म में कंगना रनौत के साथ ऋचा चड्ढा और नीना गुप्ता भी मुख्य भूमिका में हैं.  नीना बनी हैं कंगना की मां और ऋचा चड्ढा बनी हैं कंगना की दोस्त. इस फिल्म का निर्देशन 'निल बट्टे सन्नाटा' और बरेली की बर्फी के निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी ने किया है. फिल्म में कंगना के पति की भूमिका जस्सी गिल निभा रहे हैं. यह फिल्म 24 फरवरी को रिलीज होगी.


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें