Kangana Ranaut on Political Career: लोकसभा चुनाव 2024 जीतने के बाद से कंगना रनौत लगातार सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं. पहले थप्पड़ कांड और अब कंगना रनौत अपने नए इंटरव्यू के लिए लाइमलाइट में छा गई हैं. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने हाल ही में एक पॉडकास्ट से बातचीत की है, जहां उन्होंने अपने पॉलिटिकल करियर को लेकर कई बातें कही हैं. साथ ही कंगना ने बताया कि उन्हें पहली फिल्म गैंगस्टर के बाद ही राजनीति में शामिल होने के ऑफर मिलने लगे थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहली फिल्म के बाद मिले राजनीति में शामिल होने के ऑफर!


कंगना रनौत (Kangana Ranaut News) ने 'द हिमाचल पॉडकास्ट' से हाल ही में बात की है. जहां कंगना ने कहा- 'यह पहली बार नहीं है, जब मुझे पॉलिटिक्स में शामिल होने के लिए अप्रोच किया गया, मुझे पहले भी कई बार कई ऑफर्स मिले हैं. गैंगस्टर के बाद ही मुझे टिकट ऑफर हुई थी. मेरे परदादा तीन टर्म्स तक MLA रहे हैं. तो जब आप इस तरह के परिवार से आते हैं और कुछ सक्सेस चख ली होती है, तो लोकल लीडर्स आपको अप्रोच करते हैं. यह बहुत कॉमन है. बल्कि मेरे पिता को भी ऑफर मिला था. एसिड अटैक के बाद मेरी बहन को भी पॉलिटिक्स में शामिल होने का ऑफर मिला था. तो हमारे लिए, पॉलिटिकल ऑफर मिलना कोई बड़ी बात नहीं है.' 


36 का आंकड़ा भूलकर कंगना रनौत के सपोर्ट में उतरे करण जौहर, थप्पड़ कांड पर दिया दो टूक जवाब


राजनीति के मुकाबले फिल्मों में काम करना है आसान!


कंगना रनौत (Kangana Ranaut Interview) ने पॉडकास्ट में फिल्म इंडस्ट्री पर भी बात की है. कंगना ने कहा- 'मैं वो हूं जो पैशन फॉलो करती है. अगर आप मुझे फिल्म इंडस्ट्री में देखेंगे तो मैं एक एक्टर, राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हूं. और अब मेरा पॉलिटिकल करियर है, अगर मुझे खुद को यहां लोगों के साथ रहना है, तो मैं इसके साथ आगे जाऊंगी. हालांकि मैं इस बात को मना नहीं करुंगी कि फिल्म इंडस्ट्री में काम करना राजनीति के मुकाबले आसान है. राजनीति में खूब मेहनत लगती है. यह एक मुश्किल जिंदगी है, डॉक्टर्स की तरह, जहां मुसीबत में फंसे लोग ही आपको मिलने आते हैं. जब आप फिल्म देखने जाते हैं, तो आप रिलेक्स होते हैं. लेकिन राजनीति में ऐसा नहीं है...'  


'बस मर चुका था पाताल लोक में हूं....' मी टू केस में जेल जा चुके एक्टर का छलका दर्द