Manoj Muntashir: आदिपुरुष के बाद मनोज मुंतशिर का फिर रामायण कनेक्शन, अब सीता के लिए लिखेंगे डायलॉगॽ
Manoj Muntashir Films: मनोज मुंतशिर ने आदिपुरुष के लिए जैसे संवाद लिखे थे, वह ऐतिहासिक विवाद में बदल चुका है. लंबा बचाव करने के बाद अंततः उन्होंने लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगी. उनकी आने वाली फिल्मों की लिस्ट में सीताः द इनकारनेशन शामिल है. क्या वह इस फिल्म के लिए भी संवाद लिखेंगेॽ
Manoj Muntashir Dialouges: आदिपुरुष के विवाद के बाद मनोज मुंतशिर ने अंततः माफी मांगकर अपनी तरफ से पूरे प्रकरण को बंद कर दिया है. फिल्म में उनके लिखे डायलॉग्स की कड़ी आलोचना हुई और नतीजा यह कि 600 करोड़ रुपये की बताई जा रही फिल्म में निर्माताओं को भारी नुकसान हुआ. निर्देशक ओम राउत समेत एक्टरों की पूरी टीम फिल्म की रिलीज के बाद से लगभग अज्ञातवास में है. फिल्म के विवाद पर जवाब देने के मामले में गीतकार-लेखक मनोज मुंतशिर ही मोर्चा संभाले हुए थे. लेकिन उनके जवाब ऐसे थे कि लोगों का गुस्सा और भड़क गया. आदिपुरुष ने हिंदी इंडस्ट्री को बहुत तगड़ा झटका दिया और अब चर्चाएं हैं कि क्या मनोज मुंतशिर से लोग अपनी फिल्मों में संवाद लिखवाएंगेॽ
क्या बने रहेंगे फिल्म में
इसी बीच एक रोचक तथ्य यह है कि मनोज मुंतशिर एक बार फिर से रामायण के ही किरदार की कहानी के लिए डायलॉग लिखने जा रहे हैं. अगर निर्माता-निर्देशक का मन नहीं बदला तो आदिपुरुष के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर कंगना रनौत स्टारर फिल्म सीताः द इनकारनेशन (Sita: The Incarnation) के संवाद भी लिखेंगे. कंगना की यह फिल्म 2021 में अनाउंस हुई थी. तब कहा गया था कि मनोज मुंतशिर फिल्म के संवाद और गीत लिखेंगे. मनोज मुंतशिर की वेब साइट पर आदिपुरुष के बाद आने वाले प्रोजेक्ट्स में अजय देवगन स्टारर मैदान और कंगना रनौत स्टारर सीताः द इनकारनेशन का नंबर है. हालांकि लंबे समय से फिल्म को लेकर कोई अपडेट नहीं है.
भारी भरकम बजट
इस बीच खबरें थीं कि सीताः द इनकारनेशन के काम को कुछ समय के लिए रोक दिया गया है. फिल्म का निर्देशन करने अलौकिक देसाई करने वाले थे. जबकि फिल्म में भगवान राम के रोल के लिए साउथ के स्टार विक्रम से बातचीत की खबरें थीं. सीताः द इनकारनेश का बजट 100 करोड़ रुपये से ज्यादा था. देखना होगा कि इस फिल्म को लेकर कंगना की तरफ से अगला अपटेड क्या आता है क्योंकि वही पूरे प्रोजेक्ट की खबरों को लीड कर रही थीं. साथ ही यह भी देखना होगा कि क्या आदिपुरुष के विवाद और माफीनामे के बाद भी मनोज मुंतशिर इस फिल्म के डायलॉग राइटर रहेंगेॽ कंगना इन दिनों अपनी अगली फिल्म इमरजेंसी को फाइनल करने में जुटी हैं. फिल्म साल के अंत तक रिलीज होगी. इसके बाद उनकी तेजस का नंबर है. फिल्म में कंगना एक फाइटर पायलट के रूप में आतंकवादियों के मंसूबों को नाकाम करती नजर आएंगी. धाकड़ के बाद यह उनकी दूसरी एक्शन फिल्म होगी.