Mumbai Airport पर Wheel Chair पर बैठे नजर आए Kapil Sharma, परेशान हुए फैंस
सोमवार को लोग उस वक्त हैरान रह गए जब उन्होंने कपिल शर्मा (Kapil Sharma) को मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) पर देखा. कपिल शर्मा व्हील चेयर (Kapil Sharma On Wheel Chair) पर बैठे नजर आए, उनकी यह हालत देख फैंस जानना चाहते हैं कि आखिर उन्हें हुआ क्या?
नई दिल्ली: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर दिखाई दिए. कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इस दौरान व्हील चेयर पर बैठे नजर आए. कपिल (Kapil Sharma) की यह हालत देख फैंस उदास हैं और जानना चाहते हैं कि आखिर कपिल को हुआ क्या है?
व्हील चेयर पर बैठे दिखे कपिल
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने एयरपोर्ट पर सभी फैंस और लोगों को हैरान तब कर दिया जब वो व्हील चेयर पर बैठे हुए दिखाई दिए. इसी के साथ कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने मास्क भी कैरी किया हुआ है. कपिल शर्मा (Kapil Sharma) क्यों व्हील चेयर पर बैठे हुए नजर आए इस बात को लेकर असली वजह नहीं पता चल पाई है. कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की इस फोटो को देख कई सवाल खड़े होते दिखाई दे रहे है.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 14 की ट्रॉफी जीतकर खुशी से झूम रहीं Rubina Dilaik, शेयर किया VIDEO
शूटिंग खत्म कर लौट रहे थे कपिल
मुंबई एयरपोर्ट पर कपिल (Kapil Sharma) ने पैपराजी को देखकर ज्यादा रिएक्ट नहीं किया. कपिल (Kapil Sharma) ने इस दौरान ब्लैक कलर का ट्रैक सूट पहना था और व्हाइट कलर का मास्क लगाया हुआ था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कपिल शर्मा (Kapil Sharma) मुंबई में अपने आने वाले प्रोजेक्टस कि शूटिंग को खत्म करते वापस लौट रहे थे. कपिल की यह हालत देख फैंस भी परेशान हो गए.
यह भी पढ़ें- Katrina ने किया इस Hollywood Actor को कॉपी, डांस स्टेप देख छूटेगी हंसी
दोबारा वापस आएगा कपिल शर्मा शो
कुछ दिनों पहले ही कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का शो बंद हुआ है. हालांकि ये शो हमेशा के लिए बंद नहीं हुआ है. कुछ समय के ब्रेक के बाद इस शो को वापस शुरू किया जाएगा. अभी तक कोविड की वजह से शो में दर्शक नहीं थे, लेकिन जब शो दोबारा शुरू होगा तब ऑडियंस भी दिखेगी. पिछले महीने ही कपिल (Kapil Sharma) दूसरी बार पापा बने हैं. कपिल (Kapil Sharma) की पत्नी ने फरवरी में बेटे को जन्म दिया. कपिल अब एक बेटी और बेटे के पिता हैं. शो बंद होने के बाद कपिल (Kapil Sharma) परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 14: मां बनना चाहती हैं Rakhi Sawant, बच्चे के पिता को लेकर कही ये बात!