जब Karisma Kapoor के पति ने कही थी चौंकाने वाली बात- `मेरी पत्नी लालची है, उसने मुझसे सिर्फ पैसों के लिए शादी की`
Karisma Kapoor Marriage: करिश्मा ने 2003 में बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की थी. इसके बाद करिश्मा दो बच्चों कियान और समायरा की मां बनी. करिश्मा-संजय की शादी केवल 13 साल में ही टूट गई.
Karisma Kapoor Divorce: बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) की पर्सनल लाइफ भी पूरी फिल्मी रही. करिश्मा 90 के दशक में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में अपनी जगह बना चुकी थीं लेकिन इनकी पर्सनल लाइफ के उतार-चढ़ावों ने इनकी प्रोफेशनल लाइफ को काफी प्रभावित कर दिया. करिश्मा की शादी पहले अभिषेक बच्चन से होने वाली थी लेकिन ऐनमौके पर ये टूट गई. इसके बाद करिश्मा ने 2003 में बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की थी. इसके बाद करिश्मा दो बच्चों कियान और समायरा की मां बनी. करिश्मा-संजय की शादी केवल 13 साल में ही टूट गई.
संजय ने कहा-करिश्मा लालची है
दोनों का रिश्ता कई बुरे पड़ावों से होकर गुजरा. करिश्मा ने संजय और उनकी फैमिली पर मेंटल और फिजिकल हैरेसमेंट के आरोप लगाकर तलाक की अर्जी लगा दी. बदले में संजय ने भी कोर्ट में करिश्मा पर कई आरोप लगाए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजय के वकील ने कोर्ट में कहा था कि संजय मानते हैं कि करिश्मा ने केवल पैसों के लिए उनसे शादी की थी. वो लालची हैं. बाद में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक लिया लेकिन इसके बदले करिश्मा को सेटलमेंट में कई सारी चीजें मिली.
सेटलमेंट में करिश्मा को मिला करोड़ों का घर
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो संजय ने करिश्मा को मुंबई के खार इलाके में स्थित एक घर दे दिया था जिसकी कीमत करोड़ों में थी. इसके अलावा संजय ने करिश्मा को 14 करोड़ के बॉन्ड दिए थे जिसका महीने का ब्याज ही तकरीबन 10 लाख रुपए बनता है. इसके अलावा बच्चों की परिवरिश के लिए भी करिश्मा को हर महीने मोटी रकम देते हैं क्योंकि दोनों बच्चों की कस्टडी करिश्मा के पास ही है. कोर्ट ने तलाक के बाद इजाजत दी थी कि संजय साल भर में दो से तीन महीने अपने दोनों बच्चों के साथ बिता सकते हैं. करिश्मा से तलाक के बाद संजय ने प्रिया सचदेव से तीसरी शादी कर ली थी.