नई दिल्ली: कैटरीना कैफ और रणबीर कपूर की जोड़ी बॉलीवुड के काफी चर्चित लव कपल्स में गिनी जाती थी, फिर अचानक दोनों ने दूरी बना ली. यह तो सभी जानते हैं कि इस अलगाव के बाद कैटरीना काफी टूट गई थीं. लेकिन इस जोड़ी में से दोनों ही मीडिया के सामने अपनी दूरी को लेकर कुछ भी कहने से बचते नजर आए. वहीं अब ब्रेकअप के बाद अब पहली बार कैटरीना ने इस बारे में बात की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसा नहीं कि रणबीर से पहले कैटरीना का कभी ब्रेकअप नहीं हुआ था. क्योंकि इस रिलेशनशिप के ठीक पहले वह सलमान खान के साथ रिलेशनशिप में थीं. लेकिन इस दौरान उनके साथ रणबीर थे और उन्हें इस ब्रेकअप में किसी तरह की परेशानी नहीं हुई. लेकिन जब रणबीर से कैटरीना का रिश्ता टूटा तो कैटरीना जैसे खुद ही टूट गई थीं. 



'जग्गा जासूस' की शूटिंग के दौरान खुमार चढ़ा रणबीर और कैटरीना का प्यार इस फिल्म के रिलीज होने तक खत्म हो चुका था. इतने साल बाद मीडिया से बातचीत के दौरान कैटरीना ने बताया कैसे वह इस सदमे से बाहर निकल सकीं. हमारी सहयोगी वेबसाइट डीएनए के अनुसार कैटरीना ने कहा, 'नए पायदान पर जाने के लिए पिछला पायदान छोड़ना होता है. इस रिश्ते के खत्म होने में जो भी कुछ वजह है उसमें मैं अपने हिस्से की जिम्मेदारी ले सकती हूं कि मेरी तरफ से क्या कमी रह गई. लेकिन दूसरे इंसान की जिम्मेदारी मैं नहीं ले सकती.' 



कैटरीना ने आगे कहा, 'जब मैं अपने जीवन के सबसे बुरे दौर से गुजर रही थी, तब मेरी मां ने मुझे समझाया और बताया कि जो मेरे साथ हो रहा है, वो दुनिया की कई सारी लड़कियों के साथ हो रहा है. इस तरह के दुख सहने वाली मैं अकेली नहीं हूं. इसके बाद मुझे थोड़ी तसल्ली मिली और मैं जिंदगी में आगे बढ़ने लगी.'


तो किसी ने सच ही कहा है कि दुनिया में मां से बड़ा सहारा होती है. कैटरीना की डूबती नैया को भी मां का ही सहारा मिला. वर्कफ्रंट की बता करें तो कैटरीना जल्द ही सलमान खान स्टारर फिल्म 'भारत' में नजर आने वाली हैं. 


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें