नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को अनुपम खेर (Anupam Kher) ने 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) पर उनकी 'क्रूर, असंवेदनशील' प्रतिक्रिया के लिए फटकार लगाई है. अनुपम ने एक ताजा इंटरव्यू में दावा किया कि सीएम केजरीवाल दिल्ली विधानसभा में स्टैंड-अप कॉमेडियन की भूमिका निभाने का प्रयास कर रहे थे. अनुपम खेर ने उनकी 'द कश्मीर फाइल्स' पर प्रतिक्रिया की आलोचना करते हुए दावा किया कि एक अनपढ़ व्यक्ति भी इस तरह से नहीं बोलेगा.


क्या बोले थे अरविंद केजरीवाल


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली के सीएम ने विधानसभा में कहा था, 'वे (भाजपा) मांग कर रहे हैं कि फिल्म को दिल्ली में टैक्स फ्री घोषित किया जाए. इसे यूट्यूब पर अपलोड करें, फिल्म फ्री हो जाएगी और हर कोई इसे देख सकेगा. कुछ लोग कमा रहे हैं.' कश्मीरी पंडितों के नाम पर करोड़ों रुपये और आप (भाजपा) फिल्म के पोस्टर चिपका रहे हैं.'


अनुपम खेर ने किया पलटवार 


अब इसके बाद अनुपम खेर (Anupam Kher) ने टाइम्स नाउ से बातचीत में बताया कि केजरीवाल के बयान के बाद उनका मानना ​​है कि हर सच्चे भारतीय को इस फिल्म को थिएटर में देखने जाना चाहिए. केवल अधिक धन जमा करके और अधिक कश्मीरियों के साथ बातचीत करके ही उनकी असंवेदनशीलता का एक शक्तिशाली उत्तर दिया जा सकता है. वह उन हजारों कश्मीरी हिंदुओं के प्रति असभ्य, लापरवाह और बेपरवाह थे, जिन्हें उनके घरों से निकाल दिया गया था. महिलाओं के साथ बलात्कार किया गया था, और लोगों को मार डाला गया था. राज्य विधानसभा में भी यही चल रहा था. अगर उन्हें प्रधानमंत्री या भाजपा से राजनीतिक असहमति थी तो उन्हें बस इतना ही कहना चाहिए था.


ये भी पढ़ें- 'द कश्मीर फाइल्स' पर मौलाना का भड़काऊ बयान, कहा- खुदा कसम तुम मिट जाओगे...


बयान को बताया शर्मनाक 


उन्होंने आगे कहा कि 'कश्मीर फाइल्स' को सामने लाने के बाद लोग स्वीकार करते हैं, इसके बारे में बुरा महसूस करते हैं, और कहते हैं, 'हमें नहीं पता था कि यह हमारे साथ हुआ है.' वहीं कुछ लोग दावा करते हैं कि यह एक प्रचार फिल्म है या एक मनगढ़ंत है, वह ऐसा सोचते हैं तो यह शर्मनाक है.


स्टैंडअप कॉमेडियन की नकल ठीक नहीं 


अनुपम ने कहा कि उन्होंने फिल्म नहीं देखी है. ऐसा नहीं है कि उन्होंने फिल्मों को टैक्स-फ्री घोषित नहीं किया है. हाल ही में उन्होंने '83' के लिए भी ऐसा ही किया था. उनका मानना ​​है कि एक अच्छी फिल्म बननी चाहिए. लेकिन यह फिल्म सिर्फ टैक्स-फ्री नहीं है, यह एक आंदोलन है. 32 साल से भुगत रहे लोगों के जख्मों पर एक मुख्यमंत्री का नमक छिड़कना सही नहीं है. वह दर्शकों के लिए प्रदर्शन कर रहे थे, एक स्टैंडअप कॉमेडियन के कार्य की नकल करने का प्रयास कर रहे थे. उसे एक कैरिकेचर के रूप में चित्रित नहीं किया जाना चाहिए; वह एक शिक्षित व्यक्ति और एक आईआरएस अधिकारी है.


अनपढ़ आदमी भी नहीं करता ऐसी बात


अनुपम ने आगे यह भी कहा, 'एक अनपढ़, गंवार आदमी भी ऐसी बात नहीं करता है.' बता दें कि विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित 'द कश्मीर फाइल्स' 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार, और अन्य कलाकार फिल्म में अभिनय करते हैं. यह 1990 के दशक में कश्मीर घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित है.


इसे भी पढ़ें: कितनी बदल गई 'बहनें' की सीधी-सादी मानवी, बेडरूम से शेयर कर दीं ऐसी PHOTOS


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें