`काश मैं लड़का होती...`, Kolkata Rape कांड पर आयुष्मान खुराना का फटा कलेजा; उस दर्दनाक हादसे पर कही ये बात
Kolkata Rape Case पर बॉलीवुड सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर रिएक्ट किया है. आयुष्मान खुराना ने दिल चीरने वाला वीडियो पोस्ट किया तो स्वरा भास्कर और ऋचा के पोस्ट ने कलेजे को छलनी कर दिया है. देखिए किस सितारे ने क्या लिखा.
Kolkata Rape Case Bollywood Reaction: 31 साल की रेजिडेंट डॉक्टर के साथ कोलकाता के अस्पताल के सेमिनार हॉल में ऐसी दरिंदगी हुई जिसने सभी के कलेजे को छलनी करके रख दिया है. पीड़िता का पहले रेप हुआ फिर उसका गला घोटकर उसे मौत के घाट उतार दिया गया. इस भयानक हादसे के बाद लोगों का खून खौल रहा है. कई लोग सड़क पर उतर आए तो किसी की रातों की नींद उड़ गई है. इस दिल दिलहा देने वाले भयानक हादसे पर बॉलीवुड भी टूट गया है. कई बॉलीवुड सेलेब्स ने इस घिनौने हादसे पर रिएक्ट किया है.
काश मैं लड़का होती
इस हादसे ने आयुष्मान खुराना को अंदर तक तोड़कर रख दिया है. एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो कह रहे हैं कि 'काश मैं एक लड़का होती. काश मैं कुंडी लगाकर सोती, काश मैं भी लड़का होती. झल्ली बनकर दौड़ती उड़ती, काश मैं भी एक लड़का होती.'
स्वरा भास्कर ने ट्वीट किया- 'कोलकाता में रेजिडेंट डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या की घटना वीभत्स और भयावह घटना है. ये दिखाती कि हम एक समाज के रूप में महिलाओं के साथ कैसा व्यवहार करते हैं, भले ही वे ही हों जो ज़रूरत पड़ने पर हमारा इलाज करेंगी और हमें बचाएंगी! अस्पताल के अधिकारियों और बुनियादी ढांचे की ओर से भी घोर चूक! ये दर्दनाक है कि भारत महिलाओं का देश नहीं है. आरोपियों पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए और न्याय जल्द दिया जाना चाहिए.'