नई दिल्ली : राजकुमार राव और श्रद्धा कूपर स्टारर फिल्म 'स्त्री' में आपको भरपूर मनोरंजन मिलेगा. इस फिल्म में जहां आपको कमरिया डांस ट्रैक पर नोरा फतेही का बेहतरीन डांस ट्रैक देखने को मिलेगा वहीं खबरों के अनुसार अब इस फिल्म में कीर्ति सेनन भी एक डांस नम्बर करती दिखाई देंगी. इस डांस नम्बर को सचिन जिगर ने कंपोज किया गया है. इस गाने के बोल हैं 'आओ कभी हवेली पे'.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

काफी मनोरंजक होगा कीर्ति का डांस नम्बर
खबरों के अनुसार फिल्म के को प्रड्यूसर राज निदिमोरू और कृष्णा डीके दोनों ही हास्य फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. इन लोगों के अनुसार ये फिल्म में ये गाना काफी रोचक तरीके से पेश किया जाएगा. इस गाने का टाइटल ही लोगों को आकर्षित करेगा. लोगों के पसंदीदा गायक बादशाह को भी श्रोता इस गाने में रैप करते सुन सकेंगे. फिल्मों के जानकारों के अनुसार इस गाने के बोल जल्द ही आम लोगों की जुबान पर चढ़ जाएंगे. ये गाना काफी मनोरंजक है. और इसे शानदार तरीके से फिल्माया भी जा रहा है.


ये भी पढ़ें : अब कीर्ति सेनन के साथ 'लुका छुपी' करेंगे कार्तिक आर्यन


यह कीर्ति का पहला डांस नम्बर होगा
यह आइटम सांग कीर्ति सेनन का पहला आइटम होगा. बरेली की बर्फी फिल्म में काम कर चुकी इस अभिनेत्री पर ये डांस नम्बर आओ कभी हवेली पर फिल्माया गया है. खबरों की मानें तो फिल्म निर्माता इस गाने को फिल्म की रिलीज से कुछ पहले रिलीज करेंगे. इस गाने को फिल्म के प्रमोशन के लिए भरपूर तरीके से प्रयोग किया जाएगा. इस गाने को फिल्म की समीक्षा करने वालों को भी दिखाया जाएगा. सूत्रों के अनुसार कीर्ति हर तरह के किरदार करना पसंद करती है. ऐसे में जब उन्हें इस डांस नम्बर के बारे में बताया गया उन्होंने तुरंत इसे स्वीकार कर लिया. उन्होंने इस डांस नम्बर के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी हैं.