`पति की तरह थे...` कौन है ये एक्ट्रेस? जिसने सालों बाद खोला ये बड़ा राज; शादीशुदा कुमार सानू को किया 6 साल डेट
Kunickaa Sadanand: कई हिंदी फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों के बीच पहचान बनाने वाली इस एक्ट्रेस ने हाल ही में कुमार सानू के साथ अपने रिश्तों का खुलासा कर हर किसी को हैरान कर दिया. उन्होंने बताया कि कैसे उनके रिश्तों की शुरुआत हुई थी और क्यों सिंगर अपनी जान देना चाहते थे?
Kunickaa Sadanand Kumar Sanu Affair: 'बेटा', 'गुमराह' और 'खिलाड़ी' जैसी शानदार फिल्मों में अपने 'वैम्प' किरदारों के लिए पहचाने जाने वाली कुनिका सदानंद ने हाल ही में खुलासा किया कि वे मशहूर शादीशुदा सिंगर कुमार सानू के साथ रिश्ते में थीं. सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में कुनिका ने बताया कि उस समय कुमार सानू अपनी शादीशुदा जिंदगी में तनाव और डिप्रेशन से जूझ रहे थे. कुनिका ने बताया कि उनकी पहली मुलाकात एक दोस्त के घर पर हुई थी, जहां कुमार सानू रिकॉर्डिंग के लिए आए थे.
वे उनकी फैन थीं, इसलिए बातचीत शुरू की. उन्होंने फिटनेस और डाइट पर चर्चा की और सानू को हेल्थ का ख्याल रखने के लिए मीठे के बजाय स्वीटनर लेने की सलाह दी. कुमार सानू ने उनकी बात मानते हुए उनका शुक्रिया अदा किया और उनके माथे पर किस किया. दूसरी मुलाकात ऊटी में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई, जहां सानू अपनी बहन और भतीजे के साथ छुट्टियां मना रहे थे. कुनिका ने बताया कि उस वक्त सानू की शादीशुदा जिंदगी बहुत खराब थी.
कैसे हुई रिश्ते की शुरुआत?
साथ ही उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं करती थीं. एक इमोशनल पल को याद करते हुए कुनिका ने बताया, 'डिनर के दौरान सानू ने बहुत ज्यादा शराब पी ली और रोने लगे. वे होटल की खिड़की से कूदना चाहते थे. उनकी बहन, भतीजे और मैंने मिलकर उन्हें संभाला. वे बहुत दुखी थे क्योंकि वे अपनी शादी तोड़ना नहीं चाहते थे और बच्चों को छोड़ना भी उनके लिए मुश्किल था. उस दिन मैंने उन्हें उनके काम और बच्चों की जिम्मेदारी का अहसास कराया.
अल्लू अर्जुन के साथ काम करने का मिला था मौका, नायरा ने एक झटके में ठुकरा दी थी फिल्म; अब बताई वजह
6 साल एक दूसरे को किया डेट
उन्होंने कहा, 'शायद इसी दौरान हम करीब आए'. कुनिका ने बताया कि ये रिश्ता 6 साल तक चला, लेकिन उन्होंने इसे पर्सनल रखा ताकि सानू के परिवार और बच्चों को ठेस न पहुंचे. कुनिका ने कहा, 'हम सबके सामने तभी नजर आते थे जब किसी शो में साथ परफॉर्म कर रहे हो. मैं उनकी कपड़ों की पसंद और परफॉर्मेंस की तैयारियों में मदद करती थी. ये रिश्ता मेरे लिए शादी जैसा था, लेकिन बाद में मुझे कुछ ऐसी बातें पता चलीं जिन्होंने मुझे तोड़ दिया'.
सिंगर की पत्नी ने किया था हमला!
कुनिका का दावा है कि जब कुमार सानू की पत्नी रीता भट्टाचार्य को इस अफेयर की भनक लगी, तो उन्होंने उनकी गाड़ी पर हॉकी स्टिक से हमला किया था, जिसमें वो बाल-बाल बची थीं. बता दें, कुमार सानू ने 1980 में रीता से शादी की थी और 1994 में उनका तलाक हो गया. उनके तीन बच्चे हैं जीको, जैसी और जान कुमार सानू. 2001 में उन्होंने सलोनी भट्टाचार्य से शादी की, जिनसे उनके दो बच्चे हैं शैनन के और एनेबल कुमार सानू.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.