Box Office Day 1: बायकॉट के बाद भी `लाल सिंह चड्ढा` ने पहले दिन `रक्षा बंधन` को चटाई धूल, किया इतने का कारोबार; अक्षय का अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन
Box Office Collction: कल यानी रक्षा बंधन के मौके पर आमिर खान (Aamir Khan) की मचअवेटिड मूवी `लाल सिंह चड्ढा` (Lal Singh Chaddha) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की `रक्षा बंधन` (Raksha Bandhan) मूवी सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. दोनों ही फिल्मों ने अपने ओपनिंग डे पर उम्मीद से कम कमाई की है.
Lal Singh Chaddha VS Raksha Bandhan: कल 11 अगस्त यानी रक्षाबंधन के दिन बॉलीवुड के दो सुपरस्टार्स की फिल्मों का बॉक्सऑफिस क्लैश हुआ. कल एक तो आमिर खान (Aamir Khan) की 'लाल सिंह चड्ढा' (Lal Singh Chaddha) और दूसरी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की 'रक्षा बंधन' (Raksha Bandhan) रिलीज हुई थी. दोनों ही फिल्मों से हर किसी को काफी उम्मीदें थी लेकिन ओपनिंग डे पर ही आमिर और अक्षय की फिल्म ने लोगों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. त्योहार की छुट्टी के बाद भी लोग थिएटर्स में कम संख्या में ही पहुंचे.
बायकॉट के बाद भी अच्छा कलेक्शन
पंजाब, यूपी और दिल्ली जैसे शहरों में 'लाल सिंह चड्ढा' के बायकॉट की मांग के बाद भी इस फिल्म ने पहले दिन 11.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. हालांकि, उम्मीद थी कि आमिर और करीना कपूर खान की फिल्म ओपनिंग डे पर कम से कम 15-17 करोड़ रुपये का कलेक्शन तो कर ही लेगी. लाल सिंह चड्ढा को (Laal Singh Chaddha) को अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म हॉलीवुड मूवी 'फॉरेस्ट गम्प' की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. फिल्म में करीना कपूर खान, आमिर खान, मोना सिंह और मानव विज के काम की तारीफ हो रही है. इसके बावजूद सिनेमाघरों में सिर्फ 15-20 परसेंट सीटें ही भरी हुई थीं.
इतना है अक्षय की फिल्म का कलेक्शन
वहीं, इसके मुकाबले अक्षय की फिल्म 'रक्षा बंधन' ने ज्यादा निराश किया. अक्षय कुमार की फिल्म 'रक्षा बंधन' ने पहले दिन महज 7.5 करोड़ रुपये की कमाई की. कह सकते हैं कि थिएटर्स में रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) का हाल लाल सिंह चड्ढा से भी बुरा रहा. फिल्म के शोज में केवल 10 परसेंट सीटें ही भरीं. डायरेक्टर आनंद एल राय की इस फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है. खैर, उम्मीद की जा रही है कि वीकेंड पर दोनों फिल्मों के कलेक्शन पर असर दिखेगा. राखी के त्योहार की वजह से लोग बिजी रहे. शायद यही कारण है कि लोग थिएटर्स कम तादात में पहुंचे. वहीं, शनिवार, रविवार और सोमवार को स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी का दोनों फिल्मों को फायदा पहुंच सकता है.
कहां चली कौन सी फिल्म
जहां, आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की ज्यादातर कमाई मल्टीप्लेक्स से हुई तो वहीं, अक्षय की 'रक्षा बंधन' ने सिंगल स्क्रीन पर ठीक-ठाक प्रदर्शन किया. आपको बता दें कि आमिर खान की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' 4 साल पहले रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 48.27 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं, 'रक्षा बंधन' की ओपनिंग उनकी फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' और 'बच्चन पांडे' से भी कम रही है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर