नई दिल्लीः देश की कई बड़ी हस्तियों के घर नन्हें महमानों का आगमन होने वाला है. विराट-अनुष्का के साथ-साथ जहीन-सागरिका भी माता-पिता बनने वाले हैं. खबर आ रही है ‘चक दे इंडिया’ की अभिनेत्री सागरिका घटगे और क्रिकेटर जहीर खान (Zaheer Khan) अपने घर एक नन्हें मेहमान का स्वागत करने वाले हैं. हालांकि, इस जोड़ी ने अब तक इस खुशखबरी की कोई आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है. लेकिन इस खबर के बाद फैंस जहीर खान और सागरिका को बधाई देने लगे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ेंः Happy Birthday: प्रभास ने 'राधे श्याम' से Pooja Hegde का पहला लुक किया जारी, फैंस हुए उत्साहित


जहीर के साथ यूएई में हैं सागरिका
जहीर खान इस समय यूएई में चल रहे आईपीएल में शामिल हैं और सागरिका भी उनके साथ हैं. हाल ही में जहीर खान ने अपना जन्मदिन मनाया है, जिसके एक वीडियो में सागरिका भी नजर आ रही हैं. मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस वीडियो में सागरिका प्रेगनेंट नजर आ रही हैं.



मीडिया की नजरों से रहते हैं दूर
बताया जाता है कि जहीर खान और सागरिका पहली बार दोस्त की पार्टी में मिले थे. इनकी मुलाकात कॉमन फ्रेंड्स के जरिए हुई थी. यहीं से दोनों की दोस्ती बढ़ी और परवान चढ़ी. जहीर और सागरिका ने अपनी निजी जिंदगी को मीडिया की नजरों से दूर ही रखा. फिर भी यह जोड़ा बामुश्किल ही सही, पर मीडिया की नजरों में आता रहा है. यह जोड़ा जब युवराज सिंह और हेजल कीच की शादी में आया था, तब लोगों को इनके बीच के रिश्ते के बारे में पता चला था. सागरिका घटगे (Sagarika Ghatge) ने जब जहीर के साथ अपनी सगाई की घोषणा अपने सोशल मीडिया अकाउंट से की थी, तब फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा था. बाद में दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली थी.



एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें