प्रभास ने सोशल मीडिया पर फिल्म 'राधे श्याम' के नए पोस्टर को शेयर किया है. इसमें बर्थडे गर्ल पूजा हेगड़े नजर आ रही हैं, जो इस फिल्म की मुख्य नायिका हैं.
Trending Photos
नई दिल्लीः आज यानी 13 अक्टूबर को पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) का जन्मदिन है. उनके फैंस की तरह उनके साथी कलाकार भी उन्हें अलग तरह से शुभकामनाएं दे रहे हैं. इस साल पूजा 30 साल की हो गई हैं. उनके विशेष दिन के अवसर पर, उनकी अगली फिल्म ‘राधे श्याम’ (Radhe Shyam) के निर्माता ने फिल्म से उनके पहले लुक को जारी किया है. इससे उनके प्रशंसक काफी उत्साहित दिख रहे हैं. फिल्म आलोचक तरन आदर्श ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से फिल्म का पोस्टर शेयर किया है.
NEW POSTER... On #PoojaHegde's birthday today, Team #RadheShyam unveils her look from the film... Stars #Prabhas... Directed by Radha Krishna Kumar... Produced by Bhushan Kumar, Vamsi and Pramod... 2021 release... In #Hindi, #Telugu, #Tamil and #Malayalam. #Prabhas20 pic.twitter.com/V8FGhl7EYM
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 13, 2020
ये भी पढ़ेंः मां बनने वाली हैं Amrita Rao, वायरल हो रही फोटो से हुआ खुलासा
फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म में प्रभास (Prabhas) उनके हीरो हैं. प्रभास उनके विशेष दिन के मौके पर सोशल मीडिया पर आए और पूजा की तस्वीर वाले फिल्म के नए पोस्टर को शेयर किया. इस पोस्ट में उन्होंने फिल्म में उनके किरदार का नाम 'प्रेरणा' का भी खुलासा किया. पोस्टर में हमें पूजा एक सफेद फूलों की प्रिंट वाली जैकेट के साथ हरे रंग की हाइ नेक ड्रेस पहने मुस्कुराते दिख रही हैं. इसमें उन्होंने अपने सिर को शॉल से ढंका हुआ है. इसके अलावा, पोस्टर में प्रभास की एक छोटी सी झलक भी दिख रही है. वह पूजा के सामने बैठे दिख रहे हैं.
प्रभास ने पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘हमारी प्रेरणा को शुभकामनाएं@hegdepooja, जन्मदिन की बधाई हो! @Director_radhaa @uvcreationsofficial @tseriesfilms #GopiKishishFilms #KrishnamRaju #BhushanKumar #VamsiReddy @uppalapatipramod @praseedhauppalapati #AAFilms @radheshyamfilm #RadheShyam.’