नई दिल्ली : सलमान खान फिल्म्स की आने वाले मूवी 'लवरात्रि' का ट्रेलर सोमवार को रिलीज किया जाना है. इस फिल्म से सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा और वारिना हुसैन डेब्यू कर रहे हैं. आयुष और वारिना भी हिन्दी सिनेमा के सबसे बड़े थियेट्रिकल लांच के हिस्सा बनेंगे. इस फिल्म के ट्रेलर को एक साथ लाचं किया जाएगा. कुछ दिन पहले इस फिल्म का टीजर और कलरफुल पोस्टर लांच किया गया था.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

10 शहरों में एक साथ लांच होगा ट्रेलर
इस फिल्म का धमाकेदारा प्रोमो मुम्बई और दिल्ली के साथ ही कई अन्य शहरों में भी दिखाया जाएगा. लोग इस फिल्म के लाइव प्रोमो को फेसबुक लाइव के जरिए देख सकेंगे. इसके साथ ही अहमदाबाद स्थित थालतेज पीवीआर सिनेमा, कोलकाता स्थित जेसोर रोड, पूना स्थित मार्केट रोड, चंडिगढ़ में इलैंट में , इंदौर स्थित ट्रेजर आइसलैंड, बंगलूरू स्थित कोरामंगलम, लखनऊ के सहारागंज मॉल में और बरोड़ा में इवा मॉल में इस फिल्म का ट्रेलर एक बड़े इवेंट के दौरान देखा जा सकेगा.


ये भी पढ़ें : Video: ठेले पर बैठ सलमान खान के शो में पहुंचेंगे शाहरुख खान, दिखेगा 'करण-अर्जुन' का प्‍यार


05 अक्तूबर को रिलीज होगी फिल्म
इस फिल्म को 05 अक्तूबर को रिलीज किया जाएगा. ये फिल्म गुजरात की पृष्ठभूमि पर आधारित है. इसमें दिखाया गया है कि नवरात्रि में गरबा के दौरान मुख्य जोड़ी के बीच प्यार पनपता है. नवरात्रि जैसे कलरफुल त्योहार के दौरान फिल्माई गई इस फिल्म में आयुष और वारिना की कमेस्ट्री को देख कर लोगों को मजा आएगा. रोमांटिक फिल्म 'लवरात्रि' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले आयुष ने साल 2014 में सलमान खान की बहन अर्पिता से शादी की थी. आयुष इस इस बात से भी इंकार नहीं करते है कि सुपरस्टार सलमान खान का रिश्तेदार होने के कारण बॉलीवुड में उन्हें आसानी से इंट्री मिल सकी है. उनका कहना है कि उनका लक्ष्य खुद को बेहतर अभिनेता साबित करना है.


ये भी पढ़ें : प्रियंका चोपड़ा ने अब किया ऐसा काम, जानकर भड़क जाएंगे सलमान खान


फिल्म के लिए डांस ट्रेनिंग ले रहे हैं आयुष और वारिना
इस फिल्म में गरबा को ध्यान में रखते हएु आयुष और वरीला इस डांस को सीखने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं. इन लोगों ने लोगों में इस फिल्म के प्रति रुचि पैदा करने के लिए डांस ट्रेनिंग सेशन्स के वीडियो भी शेयर किए हैं. इस फिल्म का ट्रेलर बेहतरीन संगीत व त्योहारों के दौरान डांस के बीच कदमों की आवाज से लोगों का मूड बना देगा. इस फिल्म की कहानी निरेन भट्ट ने लिखी है. वहीं इस फिल्म के निर्देशक अभिराज मीनावाला हैं. वो इस फिल्म में पहली बार निर्देशन कर रहे हैं.