700 Crore Loss In 2024: साल 2024 में बॉलीवुड से साउथ और हॉलीवुड के लिए बेहतरीन रहा. कई फिल्मों ने खूब नोट छापे और बॉक्स ऑफिस को हिलाकर रख दिया. ठीक इसी तरह से मलयालम सिनेमा की ओर से भी कई फिल्मों ने झंडे गाड़े. जिसे देखकर ऐसा कयास लगाया जा रहा था कि ये साल मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के लिए 'गोल्डन एरा' साबित हुआ. ऐसा इसलिए क्योंकि कई 'एआरएम', 'आवेशम', 'किशकिंदा कांड' जैसे कई फिल्मों ने शानदार कलेक्शन करने में सफल रहीं. लेकिन, केरला फिल्म एसोसिएशन ने दावा किया है कि इस साल इंडस्ट्री को काफी नुकसान हुआ है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

700 करोड़ का नुकसान
'मंजुमल बॉयज', 'द गोट लाइफ', 'आवेशम', 'एआरएम' और 'प्रेमालु'  जैसी कई फिल्मों ने इस साल 100 करोड़ का बेहतरीन बिजनेस किया. वहीं, कुछ फिल्मों जैसे 'किशकिंदा कांड', Guruvayur Ambalanadayil और Varshangalkku Sesham 75 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. 


 



लेकिन, इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि केरला एसोसिएशन ने बयान जारी किया है. जिसमें दावा किया कि 199 में से महज 26 फिल्मों ने शानदार कलेक्शन किया. इन सभी फिल्मों की प्रोडक्शन कॉस्ट 1000 करोड़ है. जिसमें से केवल 300 करोड़ ही रिकवर हो पाए. यानी कि 700 करोड़ का भारी भरकम नुकसान हुआ. अपने इसी बयान में एसोसिएशन ने कहा कि फिल्मों का बढ़ता बजट और सितारों की सैलरी की वसूली ना हो पाना इसकी वजह है. 


2025 का टार्गेट
अपने इसी बयान में एसोसिएशन ने कहा कि साल 2025 में हम लोगों का मकसद अच्छी फिल्मों के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को थिएटर तक खींच के लाना है. मॉलीवुड में 2024 में कई बार कुछ फिल्मों को दोबारा रि-रिलीज किया गया. जो दर्शकों को सिनेमाघर तक लाने में कामयाब रही. ये फिल्में 'मणिचित्राथज़ु', 'देवदूथन' और 'वलियेटन' है. जैसे-जैसे साल खत्म हो रहा है, उन्नी मुकुंदन की 'मार्को' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है, जबकि मोहनलाल की 'बैरोज' टिके रहने के लिए स्ट्रगल कर रही है. 


हलक में सांसे अटका देगी 2 घंटे 37 मिनट की खतरनाक वायलेंस एक्शन थ्रिलर फिल्म, आदमी-औरत के बेचे जाते हैं अंग-अंग, तीन हैं हैवान


 
मॉलीवुड की साल 2024 की हाइएस्ट फिल्में
Sacnilk के मुताबिक ये हैं मॉलीवुड की साल 2024 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में...


मंजूमल बॉयज- भारत में 141.61 करोड़ और दुनियाभर में 240.5 करोड़
अदुजीविथम और द गोट लाइफ- भारत में कुल 85.01 और दुनियाभर में 157.35 करोड़ 
आवेशम- 85.15 भारत में और दुनियाभर में 154.79 करोड़
प्रेमालु- भारत में 75.37 करोड़, दुनियाभर में 131.18 करोड़
ARM- भारत में 63.99 करोड़, दुनियाभर में 107.3 करोड़


 


 


 


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.