Actress Dies Consuming Deadly Monkey Frog Venom: एक्ट्रेस से जुड़ी शॉकिंग खबर है. मैक्सिन शॉर्ट फिल्म एक्ट्रेस मार्सेला अल्काजार रोड्रिग्ज की मौत हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस आधात्मिक एकांतवास पर थी. इस दौरान शुद्धिकरण की प्रोसेस के दौरान उन्होंने मंकी फ्रॉग का जहर पी लिया. जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई. इस एक्ट्रेस की उम्र 33 साल बताई जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्पिरिचुअल प्रोग्रॉम में लिया था हिस्सा
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस एक्ट्रेस ने मैक्सिको में होने वाली हीलर ट्रेनिंग प्रोग्राम में हिस्सा लिया था. जिसमें इन्होंने कोम्बो नाम की एक ड्रिंक पी. ये कोई आम ड्रिंक नहीं है. साउथ अफ्रीका की वो ड्रिंक है जिसमें मेंढक का जहर होता है. जिसे पारंपरिक तौर पर कई जगह इस्तेमाल किया जाता है. हालांकि ये कई देशों में बैन है. 



 


पीते ही हो गई थी हालत खराब
'द मेट्रो' की रिपोर्ट के मुताबिक मार्सेला ने जैसे ही इस ड्रिंक को पिया तो उन्हें उल्टियां होने लगी. ये उपचार का एक हिस्सा है जिसमें इसे पीने पर शरीर का आमतौर पर ऐसे ही रिएक्ट करता है. पहले तो उन्होंने मदद लेने से इनकार कर दिया. लेकिन जब उसकी दोस्त आई तो वो इलाज के मान गई. रोड्रिग्ज को तुरंत रेड क्रॉस अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. मार्सेला अल्काजार रोड्रिग्ज की मौत की जानकारी mapache films नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से दी गई और उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दी.


'वनवास' ट्रेलर देखते ही रो पड़े सख्त सनी देओल, साफ दिखा चेहरे पर दर्द 



 


कौन सी प्रजाति है मंकी फ्रॉग?
मेंढक की कई प्रजातियां होती हैं. जिसमें से एक मंकी फ्रॉग है. ये दक्षिण अफ्रीका में पाए जाते हैं. ये मेंढक लीफ या ट्री फ्रॉग के वंशज होते हैं. आमतौर पर आपने जो मेंढक देखा होगा वो पानी में रहना पसंद करते हैं. लेकिन ये मंकी फ्रॉग पेड़ों पर रहना पसंद करता है. इस मेंढक की चमड़ी पर लगे पदार्थ जहरीले हो सकते हैं. कहा तो ये भी जाता है कि इस चमड़ी के पदार्थ ऐसे जहरीले होते हैं कि उससे हैपिटाइटिस भी हो सकती है. इतना ही नहीं ये कई अंगों को नुकसान भी पहुंचा सकता है.


 


 


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.