नई दिल्ली: मॉडल-एक्टर मिलिंद सोमन (Milind Soman) रविवार को भारतीय पहलवान प्रिया मलिक (Priya Malik) को बधाई संदेश ट्वीट करने के बाद ट्रोल हो गए. दरअसल, मलिक ने हंगरी में हुई वल्र्ड कैडेट रेसलिंग चैंपियनशिप 2021 में गोल्ड मेडल हासिल किया था.


मिलिंद ने मांगी माफी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि, मिलिंद सोमन (Milind Soman) ने एक अलग ट्वीट में माफी मांगते हुए कहा कि उन्हें ट्वीट करने से पहले जांच कर लेनी चाहिए थी. सोमन ने रविवार को ट्वीट किया, 'धन्यवाद प्रिया मलिक. हैशटैग गोल्ड हैशटैग टोक्योओलंपिक.'



लोगों ने लगाई क्लास


उनके पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए, नेटिजन्स ने उन्हें गलत जानकारी साझा करने के लिए ट्रोल किया और उनसे ट्वीट को हटाने का अनुरोध किया. एक यूजर ने लिखा, 'सर, यह विश्व कुश्ती चैंपियनशिप है, ओलंपिक नहीं, यह हंगरी में आयोजित की जाती है.' एक अन्य यूजर ने सुझाव दिया, 'कृपया थोड़ा गूगल करें और पता करें कि उसने किस विश्व खेल प्रतियोगिता में जीत हासिल की. इसके बारे में जाने बिना बधाई ट्वीट पोस्ट करना अनिवार्य नहीं है.'


मिलिंद ने दिया दिल जीतने वाला जवाब


एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की, 'सर कृपया इसे हटा दें. उसने हंग्री में विश्व चैम्पियनशिप जीती. यहां तक कि मैं भी शुरू में उत्साहित हो गया था.' इसका जवाब देते हुए सोमन ने लिखा, 'मुझे पता है, मैं अब भी खुश हूं और मैं ट्वीट को डिलीट नहीं करूंगा, कभी-कभी गलती करना ठीक होता है.'



किया दूसरा ट्वीट


एक अलग ट्वीट में, मॉडल-अभिनेता ने व्यक्त किया, 'क्षमा करें, ट्वीट करने से पहले जांच करनी चाहिए थी, लेकिन खुशी से अभिभूत हो गया था. प्रिया मलिक ने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण जीता.'


इसे भी पढ़ें: हॉट अंदाज में रेत पर खेलती दिखीं Nia Sharma, VIDEO ने मचाया तहलका


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें