Mithun Chakraborty Hospitalised: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) के हॉस्पिलाइज होने की खबर ने फैंस को हिला कर रख दिया था और अब एक और दिग्गज कलाकार के हॉस्पिटल में एडमिट होने की खबर सामने आ रही है. दरअसल, इन दिनों एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) अस्पताल के बिस्तर में नजर आ रहे हैं. इस फोटो के सामने आने के बाद फैंस मिथुन की अच्छी सेहत की कामनाएं कर रहे हैं.


मिथुन की फोटो हुई वायरल


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीते दिनों चौका देने वाली खबर सामने आई थी कि बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) अस्पताल में भर्ती हैं. लेकिन बाद में यह पता चल गया था कि धर्मेंद्र को रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. धर्मेंद्र की तबीयत एकदम सही है और वह अपने घर वापस आ गए हैं. लेकिन आज बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक और हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) की एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है जिसमें वह अस्पताल में नजर आ रहे हैं. यह तस्वीर देखने के बाद मिथुन चक्रवर्ती के फैंस उनकी लंबी उम्र और अच्छी सेहत के लिए कामना कर रहे हैं.


 



 


किडनी में था स्टोन


सोशल मीडिया पर जो तस्वीर वायरल हो रही है उसमें देखा जा सकता है कि मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) बेड पर बेसुध हो कर लेटे हुए हैं. मिथुन चक्रवर्ती की वायरल तस्वीर को लेकर उनके हेल्थ से जुड़ी कई तरह की अफवाहें भी उड़ने लगी, जिसपर विराम लगाते हुए उनके बेटे मिमोह चक्रवर्ती ने उनके बारे में जानकारी दी है. एक्टर के बेटे ने बताया कि मिथुन चक्रवर्ती को किडनी में स्टोन की समस्या के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया था.  


 



 


डिस्चार्ज हो चुके हैं मिथुन


पापा की तबीयत के बारे में जानकारी देते हुए उनके बेटे ने बताया कि किडनी में स्टोन की वजह से उन्हें बेंगलुरु के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. फोटो में वह बेहोशी की हालत में लेटे हुए दिख रहे हैं. अब वह बिल्कुल ठीक हैं और उन्हें डिस्चार्ज भी कर दिया गया है. अब एक्टर घर पर आराम कर रहे हैं. इस बीच बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती की यह तस्वीर साझा करते हुए उनके जल्द ठीक होने की कामना की. नेशनल सेक्रेट्री बीजेपी डॉ अनुपम हाजरा ने मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) की यह तस्वीर साझा करते हुए उनके जल्दी ठीक होने की कामना की. वहीं, बीजेपी नेता संजय सिंह ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर यही तस्वीर साझा की.


यह भी पढ़ें- जब इवेंट में ही खिसक गया मलाइका का भारी-भरकम गाउन, हो गईं Oops Moment की शिकार


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें