नई दिल्ली: 2018 में 'लव सोनिया' के साथ हिंदी फिल्म की शुरुआत करने के बाद, मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) ने दमदार भूमिकाओं को चुनकर बॉलीवुड में अपने लिए एक मजबूत जगह बनाई है. 2021 में, मृणाल पहले ही साल की दो सबसे चर्चित फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं - 'तूफान' जिसमें उन्हें फरहान अख्तर और 'धमाका', जहां उन्होंने कार्तिक आर्यन के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर की थी. लेकिन अब नई फिल्म रिलीज होने के पहले ही वह ट्रोल का शिकार हो गई हैं. 


अजीब फैशन की वजह से हुईं ट्रोल


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शाहिद और मृणाल इन दिनों अपकमिंग फिल्म 'जर्सी' (Jersey) के प्रमोशन में बिजी हैं. प्रमोशन के दौरान मृणाल लाल रंग की शर्ट के साथ-साथ ब्लैक लेदर पैंट पहने नजर आईं. अपने लुक को आकर्षक और आकर्षक बनाने के लिए उन्होंने शर्ट को बिना बटन के छोड़ दिया. लेकिन ये फैशन सोशल मीडिया पर लोगों को पसंद नहीं आया. 



मिले ऐसे कमेंट 


नेटिजन्स ने इस पर मृणाल को ट्रोल करना शुरू कर दिया. उनमें से एक ने लिखा, 'अरे शर्ट का बटन बंद कर लो दीदी', जबकि दूसरे ने कहा, 'बटन लगाने में क्या जा रहा है.' हालांकि मृणाल की तारीफ करने वाले लोग भी यहां नजर आ रहे हैं. लेकिन ये कमेंट बता रहे हैं कि लोगों को ये फैशन रास नहीं आया. 


साल के अंतिम दिन आएगी फिल्म 


आपको बता दें कि मृणाल की अगली फिल्म 'जर्सी' साल के आखिरी दिन, 31 दिसंबर 2021 को रिलीज होगी. स्पोर्ट्स ड्रामा में शाहिद कपूर को एक पूर्व क्रिकेटर और एक असहाय पिता के रूप में दिखाया गया है, जो अपने बेटे की क्रिकेट जर्सी पाने की इच्छा को पूरा करना चाहता है. मृणाल ठाकुर उनकी पत्नी के रूप में नजर आने वाली हैं और उनकी केमिस्ट्री पहले ही ट्रेलर से दर्शकों का ध्यान खींच चुकी है.


इन फिल्मों में आएंगी नजर 


वर्कफ्रंट की बात करें तो मृणाल अगली बार फैमिली ड्रामा 'आंख मिचोली' में और वॉर ड्रामा 'पिप्पा' में शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर के साथ दिखाई देंगी.


इसे भी पढ़ें: 2021 में कैमरे के सामने टॉपलेस हुईं ये एक्ट्रेस, तीसरे नंबर वाली ने तो तोड़ी सारी हदेंएंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें