Muttiah Muralitharan 800 Movie: दुनिया के सबसे दिग्गज ऑफ स्पिनर के तौर पर चर्चित श्रीलंकाई क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) के जीवन पर आधारित फिल्म 800 द मूवी (800 The Movie) रिलीज के लिए तैयार है वहीं रिलीज से पहले फिल्म का ट्रेलर मुंबई में भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और श्रीलंकाई क्रिकेटर सनथ जयसूर्या की मौजूदगी में रिलीज किया गया. फिल्म सिर्फ मुथैया की क्रिकेट की जर्नी को ही नहीं दिखाएगी बल्कि उनके जिंदगी के संघर्ष को भी बयां करेगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुथैया मुरलीधरन की बायोपिक है 800
वास्तव में ये फिल्म सिर्फ उनकी क्रिकेट जर्नी के बारे में नहीं है बल्कि मैदान और मैदान से इतर निजी जिंदगी में उन्होंने जो द्वंद झेला और संघर्ष का डटकर सामना किया वो सब भी बखूबी दिखाया गया है. ट्रेलर में भी इसकी सटीक झलक दिखती है. जिंदगी में हर तरह के उतार-चढ़ाव का सामना करने वाले मुथैया मुरलीधरन को स्कूल में स्कूलबॉय क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब मिल गया था इसका जिक्र भी इस फिल्म में किया गया है. लेकिन चूंकि टेस्ट करियर में उन्होंने 800 विकेट झटके हैं जो बड़ी बात है लिहाजा फिल्म का टाइटल यही दिया गया है. 



भारत से है मुथैया मुरलीधरन का खास रिश्ता
यूं तो मुथैया श्रीलंका के रहने वाले हैं लेकिन भारत से उनका खास रिश्ता रहा है. कहा जाता है कि उनके पूर्वज भारत से ही थे तो वहीं उनकी पत्नी चेन्नई की रहने वाली हैं. वहीं इस फिल्म में उनके जन्म, बचपन से लेकर अब तक की सारी कहानी को बयां किया जा जाएगा. मुथैया के रोल को स्लमडॉग मिलेनेयर फेम मधुर मित्तल ने निभाया लेकिन पहले ये किरदार साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति करने वाले थे. बाकायदा उन्होंने फिल्म से अपना फर्स्ट लुक भी शेयर किया था लेकिन फिर वो फिल्म से बाहर हो गए. उन्हें तमिलों से ये फिल्म ना करने की धमकी मिली जिसके बाद उन्होंने खुद ही इसे करने से इंकार कर दिया.