नई दिल्ली: बॉक्स ऑफिस पर इस साल बजरंगी भाईजान और बाहुबली ने तहलका मचा दिया है। दोनों फिल्मों ने शानदार प्रदर्शन कर करोड़ों रुपए बटोरे है। लेकिन इस बीच सिने प्रेमियों के जेहन में एक मासूम सा सवाल भी छोड़ दिया। सवाल यह है कि आखिर कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस सवाल को लेकर कई जवाब आने के साथ जोक भी बनते हुए दिखे। माना जा रहा है कि कटप्पा के इस शिगूफे को फिल्म के दूसरे पार्ट के सस्पेंस को देखते हुए सामने लाया गया है। लेकिन अब इस सस्पेंस से पर्दा उठ गया है। इसी सिलसिले एक वीडियो इन दिनों यूट्यूब पर खूब वायरल हो रहा है


VIDEO देखने के लिए CLICK करें