Tiku Weds Sheru: बॉलीवुड में स्ट्रगल से लेकर रेड लाइट एरिया तक बिछे तार, जानिए कहानी में है कैसा प्यार
Tiku Weds Sheru Story: इस फिल्म से कंगना रनौत बॉलीवुड में प्रोड्यूसर के रूप में लॉन्च हो रही हैं. नवाजुद्दीन सिद्दिकी को फिल्म की कहानी सुनाने और साइन करने के लिए वह कोरोना के दौर में बंगलुरू पहुंच गई थीं. खुद कंगना ने बताया कि यह फिल्म सही समय पर बन गई होती, तो इसमें वह इरफान खान के साथ नजर आतीं...
Tiku Weds Sheru On Prime Video: कंगना रनौत ने बुधवार को खुद बताया कि अगर 2014 में सब कुछ ठीक रहता तो वह खुद इस फिल्म में इरफान खान के साथ नजर आतीं. फिल्म का नाम होता, डिवाइन लवर्स. मगर ऐसा नहीं हुआ. लेखक-निर्देशक साई कबीर की वही कहानी अब टीकू वेड्स शेरू नाम से आने को तैयार है. नवाजुद्दीन सिद्दिकी और अवनीत कौर मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म को कंगना रनौत ने प्रोड्यूस किया है. कंगना ने कहा कि उस दौर में वह इस कहानी से खुद को जोड़ पा रही थीं क्योंकि तब बॉलीवुड में नई थीं और डिवाइन लवर्स/टीकू वेड्स शेरू के किरदारों का भी बॉलीवुड से कनेक्शन है.
ये है शेरू की कहानी
टिकू वेड्स शेरू का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. यह एक लव स्टोरी है, लेकिन इसमें बहुत सारे पेच हैं. यहां टीकू और शेरू, दोनों बॉलीवुड में बड़े सितारे बनने के सपने देखते हैं. दोनों समाज के निचले वर्ग से हैं. मगर उनके सपने बड़े हैं. इन सपनों को पूरा करने के लिए दोनों की प्लानिंग अलग-अलग है. शिराज उर्फ शेरू भोपाल का रहने वाला है और बेहतर जीवन की तलाश में मुंबई आता है. कम पढ़ा-लिखा होने के कारण, वह लोकल डॉन, शाहिद भाई के लिए रेड लाइट एरिया के दलाल के रूप में काम करता है. साथ ही बॉलीवुड में जूनियर आर्टिस्ट के रूप में उसका स्ट्रगल जारी है. एक तरफ वह दलाली के धंधे के लिए लड़कियां ढूंढता है, वहीं डॉन का भरोसा जीतने के लिए जोखिम भी उठाता है.
ये है टीकू की कहानी
दूसरी तरफ तस्लीम उर्फ टिकू है. वह भोपाल में रूढ़िवादी मुस्लिम परिवार की बेटी है. लेकिन परिवार से आजाद होने के लिए हायर-स्टडीज के बहाने दिल्ली भाग जाती है. जहां उसे दूसरे धर्म के व्यक्ति से प्यार हो जाता है, लेकिन परिवार उसकी शादी शेरू से करा देता है. शेरू असल में डॉन के कर्जे तले दबा है. यह शादी करके उसे पैसा मिलने वाला है. जिससे वह कर्ज चुका देगा. टीकू को शेरू से शादी, अपनी आजादी के पासपोर्ट जैसी दिखती है. दोनों के अपने-अपने स्वार्थ हैं, लेकिन शादी के बाद शेरू को टीकू से प्यार हो जाता है. टीकू का भी दिल बदल जाता है. परंतु जब तक यह हो, दोनों अंडरवर्ल्ड और ड्रग्स की दुनिया के दलदल में फंस जाते हैं. ऐसे में क्या उनका रोमांस बचा रहेगा और वे जिंदा रह पाएंगे. यही फिल्म में दिखाया गया है.
कंगना का कैमियो
अपने-अपने दुःख से निपटने की कोशिश कर रहे टीकू और शेरू के जीवन में एक के बाद एक ट्रेजडी घटती है. साई कबीर और अमित तिवारी ने मिलकर फिल्म लिखी है. नवाज और अवनीत के साथ इसमें जाकिर हुसैन, खुशी भारद्वाज और विपिन शर्मा भी अहम भूमिकाओं में हैं. बतौर प्रोड्यूसर कंगना रनौत की यह पहली फिल्म है. उनका बैनर मणिकर्णिका फिल्म्स लॉन्च हो रहा है. यह देखना रोचक होगा कि क्या कंगना फिल्म में कैमियो रोल में नजर आएंगी. वह खुद अपने कंधों पर फिल्म को प्रमोट कर रही हैं. फिल्म 23 जून को अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी.