नई दिल्ली: NCB Interrogation with Ananya Panday: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) बीते लंबे समय से ड्रग्स केस के चलते जेल में बंद हैं. उन्हें महीने की शुरुआत में 3 तारीख को एक रेव पार्टी में शामिल होने को लेकर गिरफ्तार किया गया था. NCB ने एक रेड के दौरान इस रेव पार्टी से ही आर्यन को हिरासत में लिया था, जिसके बाद अब तक आर्यन की जमानत को लेकर कोई फैसला नहीं आया है. अब इसी मामले में एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) के घर छापा पड़ा है. एनसीबी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस के घर छापा मारा है. इस मामले में एनसीबी ने एक्ट्रेस को समन भेजा था, जिसके बाद अनन्या पेश हुईं और उनसे पूछताछ की गई.


तीन अधिकारियों ने की पूछताछ


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूत्रों के मुताबिक अनन्या से पूछताछ के दौरान एक महिला अधिकारी और दो पुरुष अधिकारी मौजूद थे, जिनमें से एक समीर वानखेड़े थे. अनन्या के वकील या उनके परिवार के किसी भी सदस्य को पूछताछ के दौरान मौजूद रहने नहीं दिया गया. इसलिए उनके साथ एनसीबी दफ्तर पहुंचे पिता चंकी पांडे को बाहर ही इंतजार करना पड़ा. अब अनन्या से कल दोबारा पूछताछ होगी. आज करीब दो घंटे तक एक्ट्रेस से पूछताछ हुई. कल सुबह दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया गया. 


अनन्या से पूछे गए ये सवाल


सूत्रों के मुताबिक अनन्या पांडे (Ananya Panday) से ये 12 सवाल पूछे गए.


  • आपका नाम, उम्र, पता, व्यवसाय क्या है? 

  • क्या आप आर्यन शाहरुख खान को जानती हैं ?

  • अगर हां, तो आप आर्यन को कब से और कैसे जानती हैं?

  • आपकी आखिरी बार आर्यन से बातचीत कब हुई और क्या हुई ?

  • क्या आपको इस बात की जानकारी है कि चरस गांजा ये सभी प्रतिबंधित ड्रग्स हैं?

  • आर्यन खान ड्रग्स लेते हैं या वो कभी ड्रग्स ले चुके हैं, क्या ये आपको पता है ?

  • आपके और आर्यन के बीच कभी ड्रग्स को लेकर कोई बातचीत हुई ?

  • क्या आपने खुद कभी ड्रग का सेवन किया या खरीदा  है?

  • क्या आपने आर्यन को कभी ड्रग्स का सेवन करते या खरीदते हुए देखा ?

  • क्या आपने इसके अलावा बॉलीवुड पार्टीज में किसी और को ड्रग्स लेते देखा है ?

  • क्या आप ऐसे किसी शख्स को जानती हैं जो ड्रग्स मुहैया करवाता है ?

  • आर्यन से हुई इस वाली व्हाट्सऐप चैट पर आपको क्या कहना है ?


ये भी पढ़ें: Drug Case: NCB दफ्तर पहुंचीं Ananya Panday, तीन अधिकारी करेंगे पूछताछ


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें