मलयालम सीरीज `1000 बेबीज` की स्क्रिप्ट सुन हैरान रह गई थीं नीना गुप्ता, अंत ऐसा उड़ा देगा दिमाग के परखच्चे
Neena Gupta ने हाल ही में बात करते हुए एक फिल्म की स्क्रिप्ट का दिलचस्प किस्सा शेयर किया. साथ ही ये भी बताया कि वो इस वक्त अपनी बेटी और नातिन का ख्याल रख रही हैं.
Neena Gupta: 65 साल की नीना गुप्ता इन दिनों अपनी बेटी की बेटी के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. इस दौरान एक्ट्रेस ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में जिंदगी की किताब के कई सुलझे और अनसुलझे पन्ने पलटे. वैसे फिलहाल ये 'ग्रैनी' छोटे से ब्रेक पर हैं. बातचीत के दौरान नीना गुप्ता ने कहा कि 'मैंने दो प्रोजेक्ट ठुकरा दिए क्योंकि मैं चाहती हूं कि मेरी बेटी ठीक से सेटल हो जाए. मैंने 2-3 महीने का छोटा ब्रेक लिया है. अब मैं सीधे 'पंचायत-4' में शामिल हो जाऊंगी. मुझे अपनी बेटी की देखभाल करना अच्छा लगता है.
मलयालम वेब सीरीज में आएंगी नजर
नीना गुप्ता ने '1000 बेबीज' से जुड़ा मजेदार किस्सा शेयर किया. ये मलयालम वेब सीरीज है. जिसके बारे में उन्होंने कहा 'जब मैंने स्क्रिप्ट सुनी तो मैं हैरान रह गई क्योंकि यह चौंकाने वाला दिलचस्प कॉन्सेप्ट था. ये आपके दिमाग में कई सवाल खड़े करता है और अंत में तो आप सोच में पड़ जाएंगे अब क्या होगा. इसलिए मैंने इसे करने का फैसला किया, क्योंकि मुझे कॉन्सेप्ट और स्टोरीलाइन और मेरा रोल पसंद आया.
'वो लोग कट बोलते रहें और मैं उठूं ही ना...' शाहरुख खान की आखिरी इच्छा, कुछ ऐसा हो वो पल
4 बार मिला नेशनल अवॉर्ड
किरदार को लेकर नीना काफी फोकस्ड रहती हैं. शायद यही कारण है कि वो 4 बार राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हो चुकी हैं. हाल ही में नीना गुप्ता को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. ये अवॉर्ड साल 2022 में रिलीज फिल्म 'ऊंचाई' के लिए दिया गया. एक्ट्रेस ने कहा- 'ऊंचाई' के लिए 'राष्ट्रीय पुरस्कार जीतना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है, ये बहुत मायने रखता है. इसे पाकर मैं बहुत खुश हूं और यह मेरा चौथा राष्ट्रीय पुरस्कार है. हमेशा से सूरज जी (सूरज बड़जात्या) के साथ काम करना चाहती थी.'
कैसे करती है प्रोजेक्ट का सिलेक्शन?
इस बीच नीना ने ये भी बताया कि वो किस तरह से फिल्मों या अन्य प्रोजेक्ट का सिलेक्शन करती हैं. नीना गुप्ता ने कहा 'मेरे पास सिलेक्ट करने के लिए कोई स्पेशल पैमाना नहीं है. नेशनल हो या इंटरनेशनल अगर भूमिका और स्क्रिप्ट अच्छी है तो मैं इसे करने के लिए तैयार हूं. अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में उन्होंने बताया 'मैंने हाल ही में अनुराग बसु डायरेक्टेड 'मेट्रो' में काम पूरा कर लिया है. इसके अलावा मेरे पास चार प्रोजेक्ट हैं. एक प्रोजेक्ट में मैं रकुल प्रीत सिंह के साथ हूं. वहीं, एक फिल्म 'हिंदी बिंदी' नवंबर में रिलीज होने वाली है.'
इनपुट- एजेंसी
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.