नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही (Nora Fatehi) हमेशा ही अपने जबरदस्त डांस मूव्स के कारण लोगों की फेवरेट बनी रहती हैं. वहीं अब जल्द ही उनकी फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी (Street Dancer 3D)' रिलीज होने वाली है. लेकिन फिल्म रिलीज होने से पहले एक बार फिर अपने नोरा अपने धांसू डांस से फैंस के दिलों में आग लगा रही हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी धूम मचा रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस नए वीडियो में नोरा फतेही 'गरमी' सॉन्ग पर डांस किया है. इस वीडियो को नोरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. नोरा फतेही (Nora Fatehi Dance Video) के डांस वीडियो को इंस्टाग्राम से 13 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इसके साथ ही लोग कमेंट बॉक्स में नोरा की दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं. देखिए यह वीडियो...


 

 

 

 



 

 

 

 

 

 

 

 

 

Breaking it down on Garmi from the movie Street Dancer! dont forget to book your tickets, movie releases January 24th! @badboyshah @nehakakkar @varundvn @shraddhakapoor @tseries.official @remodsouza #SD3 #garmi #garmichallenge


A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi) on


इस वीडियो में हम देख सकते हैं कि नोरा फेमस यूट्यूब स्टार और डांसर जायद दरबार के साथ डांस कर रही हैं. वह अपनी आगामी फिल्म के गाने 'गरमी' पर डांस करती दिख रही हैं. फिल्म में इस गाने में नोरा के साथ वरुण धवन नजर आ रहे हैं. 


नोरा अपने जादूई बैली डांस (Nora Fatehi Belly Dance) के लिए मशहूर हैं. देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में लोग उनकी कला के दीवाने हैं. नोरा फतेही हाल ही में फिल्म 'बाटला हाउस' और 'मरजांवा' में भी नजर आई थीं. अब 24 जनवरी को रिलीज होने जा रही फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी (Street Dancer 3D)' में नोरा मुख्य भूमिका निभाने जा रही हैं. 


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें