'स्ट्रीट डांसर 3डी' के 'गरमी' सॉन्ग के टीजर ने मचाया धमाल, छा गया वरुण-नोरा का LOOK
topStories1hindi615239

'स्ट्रीट डांसर 3डी' के 'गरमी' सॉन्ग के टीजर ने मचाया धमाल, छा गया वरुण-नोरा का LOOK

गाने के टीजर को शेयर करते हुए नोरा फतेही ने यह जानकारी दी है कि गाना गुरुवार को रिलीज किया जाएगा.

'स्ट्रीट डांसर 3डी' के 'गरमी' सॉन्ग के टीजर ने मचाया धमाल, छा गया वरुण-नोरा का LOOK

नई दिल्ली: वरुण धवन (Varun Dhawan), श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी (Street Dancer 3D)' अब रिलीज होने के लिए तैयार है. पिछले हफ्तेफिल्म का जबरदस्त ट्रेलर लॉन्च किया गया. उसके बाद फिल्म का 'मुकाबला' सॉन्ग भी काफी तारीफें बटोर रहा है. वहीं अब लोगों को इस फिल्म के अगले गाने 'गरमी (Garmi Song)' के टीजर ने बेकरार कर दिया है. 


लाइव टीवी

Trending news