Nora Fatehi Madgaon Express Movie: बॉलीवुड डीवा नोरा फतेही अपनी नई फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' को लेकर खूब लाइमलाइट में बनी हुई हैं. कॉमेडी-ट्रैवल मूवी 'मडगांव एक्सप्रेस' में एक बार फिर से नोरा फतेही (Nora Fatehi) का ग्लैमरस अवतार देखने को मिल रहा है. नई फिल्म के सिनेमाघर में आने के साथ ही नोरा फतेही का एक इंटरव्यू भी सामने आया है. जहां नोरा फतेही ने बताया कि बॉक्स ऑफिस फ्लॉप उनके एक्टर दोस्तों को डिप्रेशन दे जाता है, लेकिन वह खुद को इस नेगेटिविटी से दूर रखने के लिए ही एक साथ कई प्रोजेक्ट्स करती हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कई एक्टर दोस्तों को डिप्रेशन से गुजरते देखा!


नोरा फतेही (Nora Fatehi Movies) ने हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस को एक इंटरव्यू दिया है. जहां नोरा फतेही ने एक साथ कई प्रोजेक्ट्स करने और एक्टर्स में डिप्रेशन को लेकर बात की है. नोरा फतेही ने कहा- 'जब उनके एक्टर फ्रेंड्स के लिए चीजें उनके हिसाब से नहीं होती हैं, तो वह डिप्रेशन में चले जाते हैं.' नोरा ने कहा- 'जैसे बॉक्स ऑफिस नहीं हुआ, एक बुरा शुक्रवार आ गया तो वह टूट जाते हैं, अगर 6-8 महीने कोई दूसरा प्रोजेक्ट नहीं मिला, बैक-टू-बैक प्रोजेक्ट्स मिलने की तरह, तो वह टूट जाते हैं. नोरा ने आगे बताया- अपने कुछ दोस्तों को इससे गुजरता हुआ देखा है, बावजूद वह बड़े स्टार हैं.'  


Akshay Kumar की फिल्म के नाम पर नाराज हो गई थी बच्चन फैमिली! जया ने प्रोड्यूसर से कहा- 'सरनेम का इस्तेमाल...'


बॉलीवुड में जीने के लिए अपनाया तरीका!


नोरा फतेही (Nora Fatehi Instagram) ने अपने इंटरव्यू में कहा- 'वह इस तरह क शख्स नहीं बनना चाहती हैं...तो अपने आपको मजबूत बना लिया है क्योंकि सोशल मीडिया आपको मार करता है. नोरा ने कहा- वह तय कर चुकी हैं कि है वह एक्ट करना चाहती हैं, वह सिनेमा से प्यार करती हैं, इसलिए यहां आई हैं. वह दूसरी चीजें करना भी पसंद करती हैं और यही उन्हें इंडस्ट्री में पॉजिटिव शख्स बने रहने देता है.' नोरा ने साथ ही कहा- 'इस जर्नी में आपको ऐसे लोग मिलते हैं, जो कहते हैं- ओह यह ये चीज कर सकती है, चलो इसे फिल्म में ट्राई करते हैं, इसे इसके लिए फोन करते हैं. लेकिन इसे आने में समय लगता है तो आपको धैर्य रखना होगा.'  


रील में खूंखार, तो रियल लाइफ में दरियादिल...जानें क्यों Bobby Deol को लोग कह रहे- 'लॉर्ड बॉबी'? 


वो फिल्म... जिसमें करीना कपूर ने पहनी थीं 130 ड्रेसेज, आज तक कोई एक्ट्रेस ब्रेक नहीं कर पाई बेबो का 'रिकॉर्ड'