Entertainment News: Ram Charan के जन्मदिन पर, अजय देवगन ने शेयर किया उनका `RRR` वाला FIRST LOOK
जहां बीते दिन फिल्म `RRR` के मोशन पोस्टर ने धमाल मचाया था वहीं अब ये टीजर धूम मचा रहा है.
नई दिल्ली: साउथ सुपरस्टार के सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) आज यानी 27 मार्च को अपना जन्मदिन रहे हैं. इस मौके पर जहां सोशल मीडिया उनके खास दिन की शुभकामनाओं से लबरेज है वहीं अजय देवगन (Ajay Devgn) ने भी उन्हें खास अंदाज में विश किया है. अजय देवगन (Ajay Devgn) ने इस मौके पर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) द्वारा निर्देशित उनकी आगामी बिग बजट फिल्म 'आरआरआर (रौद्रम रानम रुधिराम)' यानी 'RRR' से उनका फर्स्टलुक शेयर कर दिया है. जहां बीते दिन फिल्म के मोशन पोस्टर ने धमाल मचाया था वहीं अब ये टीजर धूम मचा रहा है.
जी हां! सुपरस्टार अजय देवगन फिल्म में लीड में से एक का किरदार निभा रहे हैं और उन्होंने राम चरण के 'आरआरआर' के फर्स्ट लुक को रिवील करके आज रामचरण के फैंस को जबरदस्त सरप्राइज दिया है. राम चरण फिल्म में रामाराजू का किरदार निभा रहे हैं. यह फिल्म एक तेलुगु पीरियड ड्रामा एक्शन है. देखिए यह वीडियो...
'आरआरआर' 'बाहुबली I और II' के बाद निर्देशक के रूप में राजामौली की पहली फिल्म है. फिल्म में एनटी रामाराव जूनियर, राम चरण, आलिया भट्ट और अजय देवगन मुख्य भूमिकाओं में हैं. 'आरआरआर' एक साथ हिंदी, कन्नड़, मलयालम, तेलुगु और तमिल भाषाओं में रिलीज होगी. फिल्म 8 जनवरी 2021 को सिल्वर स्क्रीन पर धूम मचाएगी.
बीते दिन सामने आए मोशन पोस्टर की थीम आग और पानी है. जहां पहले दृश्य में राम चरन का किरदार आग में लिपटा नज़र आता है तो एनटीआर जूनियर के किरदार को पानी का प्रतीक दिखाया गया है. मोशन पोस्टर में आरआरआर का मतलब भी बताया गया है- Rise Revolt Roar... यानि उठो आंदोलन करो और दहाड़ो.
आपको बता दें कि 'आरआरआर' फ़िल्म की कहानी दो स्वतंत्रता सेनानियों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्होंने ब्रिटिश हुकूमत के साथ हैदराबाद के निजाम के खिलाफ जंग लड़ी थी. ऐसा बताया जा रहा है कि यह एक मेगा बजट फिल्म है, जिसकी लागत 350-400 करोड़ के बीच हो सकती है.